Madhya Pradesh

श्री केशरिया आदिनाथ श्रीसंघ द्वारा चैत्य परिपाटी निकाली गई

श्री केशरिया आदिनाथ श्रीसंघ द्वारा चैत्य परिपाटी निकाली गई

मन्दसौर 6 अक्टूबर (Udaipur Kiran) ।

पर्युषण पर्व के आनंदपूर्वक निर्विघ्न संपन्न होने के उपलक्ष में रविवार को प. पू. जैन साध्वी श्री विशुद्धप्रज्ञा श्रीजी म.सा. आदि ठाणा 3 की पावन प्रेरणा व निश्रा में श्री केशरिया आदिनाथ श्री संघ चौधरी कॉलोनी के द्वारा चैत्य परिपाटी निकाली गई। मंदसौर में चातुर्मास हेतु विराजित परम पूज्य श्री विशुद्धप्रज्ञा श्रीजी महाराज साहब के सानिध्य में चौधरी कॉलोनी स्थित रूपचांद आराधना भवन से बैण्ड बाजे व ढोल के साथ चैत्य परिपाटी प्रारंभ हुई जिसमें बड़ी संख्या में श्री संघ से जुड़े परिवार व नगर के गणमान्य नागरिकगण भी शामिल हुए। यहां से प्रारंभ होकर चैत्य परिपाटी तलेरा विहार स्थित चित्त पुष्प मंदिर, श्री श्रेयांशनाथ जैन मंदिर पहुंची।

इसके उपरांत नयापुरा रोड़ स्थित श्री आदिनाथ मंदिर व कालाखेत रोड नं. 4 स्थित मुनि श्री सुव्रतस्वामी जैन मंदिर में भी पहुंचकर चैत्य परिपाटी में शामिल धमार्लुजनों ने दर्शन वंदन का लाभ लिया। कालाखेत से होकर यह चैत्य परिपाटी शुक्ला चौक, वीर सावरकर ब्रिज, पशुपतिनाथ मंदिर नई पुलिया, चंद्रपुरा चौराहा होते हुए श्री आरक्षित सूरि जैन तीर्थ पहुंची यहां उवसगहरं पार्श्वनाथ की प्रतिमा का स्नात्र पूजा महोत्सव किया गया। यहां चैत्यपरिपाटी में शामिल धमार्लुजनों के लिये लक्की ड्रा भी खोला गया। इसके बाद नवकारशी का भी आयोजन हुआ जिसका धर्मलाभ लक्ष्मीलालजी धींग, कैलाश संघवी परिवार ने लिया।

—————

(Udaipur Kiran) / अशोक झलोया

Most Popular

To Top