चित्तौड़गढ़, 17 दिसंबर (Udaipur Kiran) । राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष ने कहा है कि वर्तमान परिदृश्य में सोशल मीडिया के कारण युवा भटकाव के रास्ते पर जा रहे है। इंस्टाग्राम, फेसबुक और वाट्सएप जैसे प्लेटफॉर्म पर फ्रेंडशिप के साथ-साथ गलत संदेशों के चलते युवाओं में एक नई संस्कृति विकसित हो रही है।
राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष रेहाना रियाज चिश्ती ने मंगलवार को चित्तौड़गढ़ के सर्किट हाऊस में आयोजित जिला स्तरीय जनसुनवाई के दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए यह बात कही। जिला प्रशासन और महिला अधिकारिता विभाग के तत्वावधान में आयोजित जनसुनवाई के दौरान उन्होंने कहा कि महिला आयोग लगातार महिलाओं के हितोंं में कार्य कर रहा है। वहीं उन्होंने कहा कि कई बार आयोग के समक्ष गलत शिकायतें भी आती है, जिन्हें भी देखने का काम किया जाता है। उन्होंने कहा कि देश का कानून महिला और पुरूषों के लिए अलग-अलग नहीं है लेकिन कोशिश की जाती है कि काउंसलिंग के माध्यम से मामलों को हल कर सके। महिला आयोग की अध्यक्षा ने कहा कि जो भी मामले महिला आयोग के संज्ञान में आते है। उन्हें पुलिस के स्तर से लेकर विभिन्न विभागों के स्तर तक निपटाने का प्रयास किया जाता है और उन्होंने दावा किया कि देश में महिलाओं की स्थिति लगातार उन्नति की ओर है। महिला आयोग की अध्यक्षा ने आज कई मामलों की सुनवाई कर हाथों-हाथ निस्तारण के निर्देश दिए है।
—————
(Udaipur Kiran) / अखिल