Bihar

रेणु सार्वजनिक पुस्तकालय के जीर्णोद्धार को लेकर एसडीएम के साथ चेयरमैन ने लिया जायजा

अररिया फोटो:एसडीएम और अन्य पुस्तकालय परिसर का जायजा लेते

अररिया, 18 दिसम्बर (Udaipur Kiran) ।

फारबिसगंज नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 10 स्थित अति प्राचीन रेणु सार्वजनिक पुस्तकालय के जीर्णोद्धार को लेकर बुधवार को एसडीएम शैलजा पांडेय के नेतृत्व में अधिकारी और चेयरमैन सहित सशक्त स्थायी समिति सदस्यों की टीम ने जायजा लिया।

मौके पर एसडीएम के अलावा अनुमंडल निर्वाचन पदाधिकारी अविनाश कृष्णन,मुख्य पार्षद वीणा देवी,सशक्त स्थायी समिति सदस्य गणेश गुप्ता,अविनाश कन्नौजिया अंशु आदि ने पुस्तकालय परिसर का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पुस्तकालय के पुराने भवन एवं पुस्तकालय कार्यालय को खुलवाया गया और वस्तुस्थिति का जायजा लिया गया।

मौके पर एसडीओ शैलजा पांडेय ने नप की मुख्य पार्षद वीणा देवी से जीर्णोद्धार को लेकर विचार-विमर्श किया। साथ ही पुस्तकालय परिसर में बने भवन के जीर्णोद्धार को लेकर भवन निर्माण विभाग और नप के जेई से अलग-अलग जांच कराने एवं रिपोर्ट तैयार करने का निर्देश दिया।

मामले को लेकर मुख्य पार्षद वीणा देवी ने बताया कि एसडीओ से हुई वार्ता के बाद स्थानीय विधायक विद्यासागर केशरी से भी इस मसले पर बातचीत की जायेगी। ताकि पुस्तकालय परिसर का जीर्णोद्धार किस योजना से कराया जाय, उस पर सकारात्मक निर्णय लिया जा सके।

मौके पर स्थानीय पार्षद गणेश गुप्ता, नप के प्रभारी प्रधान सहायक कुंदन सिंह, अविनाश कनोजिया,प्रेम केशरी,पिंटू दुग्गड,विनोद सेठिया,सुशील जैन,रामनाथ गुप्ता,उपेंद्र राउत, राजु साह आदि उपस्थित थे।

(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर

Most Popular

To Top