Gujarat

यूसीसी संबंधी समिति के अध्यक्ष और सदस्यों ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात

गुजरात में यूनीफॉर्म सिविल कोड यानी समान नागरिक संहिता (यूसीसी) की आवश्यकता का आंकलन करने और कानून का मसौदा तैयार करने के लिए गठित की गई समिति की अध्यक्ष और सदस्यों ने मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल से बुधवार को गांधीनगर में शिष्टाचार भेंट की।

गांधीनगर, 5 मार्च (Udaipur Kiran) । गुजरात में यूनीफॉर्म सिविल कोड यानी समान नागरिक संहिता (यूसीसी) की आवश्यकता का आकलन करने और कानून का मसौदा तैयार करने के लिए गठित की गई समिति के अध्यक्ष और सदस्यों ने बुधवार को गांधीनगर में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल से शिष्टाचार भेंट की।

मसौदा तैयार करने के लिए गठित की गई समिति के अध्यक्ष और सुप्रीम कोर्ट की सेवानिवृत्त न्यायाधीश रंजना देसाई के साथ सदस्य सेवानिवृत्त वरिष्ठ आईएएस सीएल मीना, एडवोकेट आरसी कोडेकर, पूर्व कुलपति दक्षेश ठाकर और सामाजिक कार्यकर्ता गीताबेन श्रॉफ ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की। समिति के गठन होने के बाद अध्यक्ष और सदस्यों की मुख्यमंत्री से यह पहली मुलाकात है। इस अवसर पर गृह विभाग और मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव मनोज कुमार दास, मुख्यमंत्री की सचिव अवंतिका सिंह और मुख्यमंत्री के विशेष कार्य अधिकारी (ओएसडी) राकेश व्यास मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / बिनोद पाण्डेय

Most Popular

To Top