CRIME

पुलिस मुठभेड़ में चेन स्नैचर गिरफ्तार

मुठभेड़ में घायल बदमाश और पुलिस टीम
मुठभेड़ में घायल बदमाश और पुलिस टीम

वाराणसी,23 मार्च (Udaipur Kiran) । एसओजी और बड़ागांव थाना पुलिस ने मुठभेड़ कर शातिर चेन स्नैचर काे दबाेचा है। पैर में गाेली लगने से घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

डीसीपी गोमती प्रमोद कुमार ने रविवार काे बताया कि चेन स्नैचिंग की कई वारदातों के बाद पुलिस और एसओजी की टीमों को बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए लगाया गया था। बीती देर रात पुलिस को सूचना मिली कि एक चेन स्नैचर बड़ागांव क्षेत्र में है। इस सूचना पर पुलिस की संयुक्त टीम ने दल्लीपुर मोड़ के पास घेराबंदी की। इस बीच बाइक सवार बदमाश ने पुलिस टीम को देखते ही फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की। इस कार्रवाई में बाएं पैर में गाेली

लगने से घायल हालत में चोलापुर थाना क्षेत्र के चमरहा गांव निवासी शातिर चेन स्नैचर विशाल मौर्या काे दबाेच लिया गया। उसके कब्जे से पल्सर बाइक, तंमचा बरामद किया गया है।

डीसीपी ने बताया कि गिरफ्तार स्नैचर खोजवा और बड़ागांव क्षेत्र में महिलाओं के साथ कई चेन स्नैचिंग की वारदातों में शामिल रहा है।

—————

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी

Most Popular

To Top