
रीवा, 07 फरवरी (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के रीवा में कांग्रेस जिलाध्यक्ष इंजीनियर राजेंद्र शर्मा के यहां सेन्ट्रल जीएसटी (सीजीएसटी) की टीम ने छापामार कार्रवाई की है। जबलपुर सीजीएसटी की आठ सदस्यीय टीम गुरुवार रात नौ बजे शिल्पी प्लाजा स्थित शिल्पी इंफ्रा प्रोजेक्ट के दफ्तर पहुंची, जहां बंद कमरे में 16 घंटे तक पूछताछ की गई। पूरे मामले में बड़ी टैक्स चोरी की आशंका जताई गई है।
जानकारी के अनुसार, सीजीएसटी की टीम रीवा में दोपहर चार बजे ही पहुंच गई थी। अधिकारी कस्टमर बनकर शिल्पी इंफ्रा प्रोजेक्ट के दफ्तर पहुंचे और करीब पांच घंटे तक पूछताछ की। इस दौरान अधिकारियों को कुछ गड़बड़ी समझ में आई तो रात नौ बजे टीम ने सर्चिंग शुरू की। सीजीएसटी के अधिकारियों ने शिल्पी इंफ्रा प्रोजेक्ट की शटर बंद कर दी और कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजेंद्र शर्मा से टीम पूछताछ की। करीब 16 घंटे तक चली कार्रवाई के बाद शुक्रवार की दोपहर एक बजे सीजीएसटी की टीम वापस जबलपुर रवाना हो गई। जानकारी मिली है कि सर्चिंग के दौरान टीम को अहम दस्तावेज हाथ लगे हैं, जिन्हें टीम अपने साथ ले गई है।
रीवा जीएसटी के असिस्टेंट कमिश्नर भूटलो मांझी का कहना है कि यह कार्रवाई टैक्स चोरी की शिकायत मिलने के बाद की जाती है। जांच पूरी के बाद ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जबलपुर की टीम द्वारा यह कार्रवाई की गई है। छानबीन और कार्रवाई पूरी होने के बाद टैक्स चोरी का पता चलेगा।
बता दें कि 58 वर्षीय इंजीनियर राजेंद्र शर्मा शिल्पी इंफ्रा प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के डायरेक्टर हैं। जो दो बार रीवा विधानसभा सीट से कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी रह चुके हैं। इसके अलावा वे महापौर के प्रत्याशी भी रह चुके हैं। जो पेशे से एक बिल्डर भी हैं और साथ ही कांट्रेक्टर हैं। रीवा में जिनकी कई बिल्डिंग और 4 कॉलोनी हैं। पिछले विधानसभा चुनाव में राजेंद्र शर्मा डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला से चुनाव हार गए थे।
(Udaipur Kiran) तोमर
