Uttar Pradesh

सीईटीएफ़ बीएन जीआर के जवानों ने बचाई एक व्यक्ति की जान 

जवान

प्रयागराज, 08 जनवरी (Udaipur Kiran) । एक व्यक्ति नैनी पुल से कूद गया और यमुना नदी में डूबने लगा। उसी समय 137 सीईटीएफ़ बीएन (टीए) 39 जीआर-गंगा टास्क फोर्स (जीटीएफ़) के जवानों ने त्वरित और कार्रवाई कर उक्त 40 वर्षीय व्यक्ति की जान बचाई।

यह जानकारी रक्षा मंत्रालय के जनसम्पर्क अधिकारी समीर गंगाखेडकर ने देते हुए बताया कि जवानों ने सतर्कता और सूझबूझ दिखाते हुए सरस्वती घाट पर जीटीएफ़ की गस्त लगाने वाली नाव पर तैनात हवलदार रिंकू सिंह कुशवाहा (बोट पार्टी कमांडर) और लान्स नायक नारायण डूबने वाले व्यक्ति की तरफ तेजी से गए और नायक सुजीत कुमार कुशवाहा के साथ मिलकर व्यक्ति को नदी से बाहर निकाला। प्राथमिक उपचार के बाद उस व्यक्ति को स्थानीय पुलिस प्रशासन को सौंप दिया गया। पीआरओ ने बताया कि इन जवानों ने भारतीय सेना के उच्च पेशेवर मानकों को प्रदर्शित करते हुए व्यक्ति की जान बचाई।

—————

(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र

Most Popular

To Top