
जोधपुर, 7 मार्च (Udaipur Kiran) । डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर शल्य तंत्र विभाग द्वारा संचालित सेमी ऑनलाइन पोस्ट ग्रेजुएट सर्टिफिकेट कोर्स इन क्षार सूत्र थैरेपी के सत्र जनवरी 2025 के प्रथम बैच के प्रथम ऑफलाइन सत्र मे देश के विभिन्न प्रांतों से आए अभ्यार्थियों को कुलपति प्रोफेसर प्रदीप कुमार प्रजापति व प्रो. (डॉ.) राजेश कुमार गुप्ता द्वारा प्रमाण पत्र वितरित किए गए।
प्रो. राजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि आयुर्वेद विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर शल्य तंत्र विभाग, पोस्ट ग्रेजुएट इन्स्टीट्यूट ऑफ आयुर्वेद द्वारा सेमी ऑनलाइन पोस्ट ग्रेजुएट सर्टिफिकेट कोर्स इन क्षारसूत्र थैरपी कोर्स संचालित है। इस कोर्स के लिए देश भर के कुल 51 अभ्यार्थियों का चयन किया गया है। चयनित अभ्यार्थियों की ऑनलाइन कक्षाएं समाप्त होने के पश्चात ऑफलाइन प्रैक्टिकल ट्रेनिंग दी जाती है। इस अवसर पर शल्य तंत्र विभाग के एसो. प्रो. डॉ. विष्णुदत्त शर्मा सहित सभी संकाय उपस्थित रहे एवं शल्य तंत्र विभाग के डॉ. हरवीर, डॉ. गोविन्द, डॉ. अंकित सहित सभी स्नात्तकोत्तर अध्येताओं ने मंच संचालन सहित सभी कार्यक्रमों मे सहयोग प्रदान किया।
(Udaipur Kiran) / सतीश
