Uttrakhand

दीपाली थापा के सम्मान में डीएसए मैदान में समाराेह का आयोजन

बॉक्सर दीपाली थापा को सम्मानित करतीं जिलाधिकारी वंदना सिंह।

नैनीताल, 6 नवंबर (Udaipur Kiran) । नैनीताल की होनहार मुक्केबाज दीपाली थापा ने एशियाई बॉक्सिंग चैंपियनशिप में देश के पहली बार 36 किलोग्राम भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास बनाया है। इस शानदार उपलब्धि पर उनके सम्मान में नगर के विभिन्न संगठनों ने एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया। इस अवसर पर नैनीताल के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने नगर में रैली निकालकर दीपाली का स्वागत किया। इसके पश्चात डीएसए मैदान में सम्मान समारोह का आयोजन हुआ।

समारोह में मुख्य अतिथि जिलाधिकारी वंदना सिंह ने दीपाली थापा का फूल मालाओं से स्वागत किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि बच्चों को खेलों से जोड़ने के लिए अभिभावकों को विशेष ध्यान देना चाहिए और उन्हें खेल गतिविधियों के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए। उन्होंने जानकारी दी कि डीएसए मैदान में अन्य खेल प्रतियोगिताओं के आयोजन के लिए संसाधन विकसित किए जा रहे हैं और एक बॉक्सिंग रिंग के लिए प्रोजेक्ट भी तैयार किया जा रहा है।

उल्लेखनीय है कि दीपाली थापा ने सितम्बर में दुबई के अबू धाबी में आयोजित एशियाई बॉक्सिंग चैंपियनशिप में 35 किलोग्राम भार वर्ग के फाइनल मुकाबले में यूक्रेन की बॉक्सर को 5-0 से पराजित कर स्वर्ण पदक अपने नाम किया और देश व प्रदेश का मान बढ़ाया। वर्तमान में दीपाली आर्मी इंस्टीट्यूट पुणे में प्रशिक्षण ले रही हैं।

इस अवसर पर दीपाली की दादी कमला थापा, माता आशा थापा, और पिता रणजीत थापा के साथ ही पद्मश्री अनूप शाह, डीएसए महासचिव अनिल गडिया, पूर्व नगर पालिकाध्यक्ष श्याम नारायण, भारतीय बॉक्सिंग टीम के चयनकर्ता मुखर्जी निर्वाण और एसडीएम प्रमोद कुमार सहित अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी

Most Popular

To Top