Madhya Pradesh

करोड़ों किसानों को आर्थिक रूप से सक्षम बनाएगा केंद्र का एमएसपी बढ़ाने का निर्णय- जीतू जिराती

भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष जीतू जिराती ने केंद्र सरकार द्वारा रबी की फसलों का समर्थन मूल्य बढ़ाए जाने पर प्रधानमंत्री का किया आभार

भोपाल, 16 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष जीतू जिराती ने केंद्र सरकार द्वारा रबी फसलों का समर्थन मूल्य बढ़ाए जाने पर प्रसन्नता व्यक्त की है। उन्होंने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी किसानों के नाम पर राजनीति नहीं करती और न ही उन्हें वोट बैंक मानती है। भारतीय जनता पार्टी की सरकार अन्नदाताओं के जीवन को संवारना चाहती है और केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा बुधवार को रबी फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ाने का जो निर्णय लिया है, वह इस दिशा में एक बड़ा कदम है। प्रदेश उपाध्यक्ष जिराती ने समर्थन मूल्य बढ़ाए जाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराजसिंह चौहान के प्रति आभार व्यक्त किया है।

भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष जीतू जिराती ने कहा कि केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को रबी की अनेक फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य में वृद्धि का निर्णय लिया है, जिसका लाभ देश और प्रदेश के करोड़ों किसानों को मिलेगा। केंद्र सरकार ने गेहूं के समर्थन मूल्य में 150 रुपये प्रति क्विंटल की वृद्धि की है। जिसके बाद अब गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2425 रुपये हो गया है। इसी तरह जौ के समर्थन मूल्य में 130 रुपये, चने में 210 रुपये, मसूर में 275 रुपये, सरसों-तिलहन में 300 रुपये तथा कुसुम के न्यूनतम समर्थन मूल्य में 140 रुपये की वृद्धि की गई है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के इस निर्णय से अब किसानों को इन फसलों का अधिक लाभकारी मूल्य मिल सकेगा। श्री जिराती ने कहा कि मध्यप्रदेश में भी गेहूं, चना, मसूर, सरसों आदि की खेती बड़ी संख्या में किसान करते हैं। इसलिए इन फसलों के समर्थन मूल्य में वृद्धि का लाभ प्रदेश के करोड़ों किसानों को भी मिलेगा तथा वे आर्थिक रूप से सशक्त होंगे।

किसानों से छल करने वालों को जवाब है मोदी सरकार का निर्णय

भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष जिराती ने कहा कि रबी की फसलों का समर्थन मूल्य बढ़ाने का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार का निर्णय उन नेताओं तथा राजनीतिक दलों को करारा जवाब है, जो किसानों से छल करके, उन्हें भ्रमित करके, उनके नाम पर राजनीति करना चाहते हैं। ये निर्णय उन संगठनों के मुंह पर भी तमाचा है, जो किसानों को आंदोलन के लिए भड़काकर देश की आंतरिक सुरक्षा से खेलना चाहते हैं। श्री जिराती ने कहा कि मोदी सरकार का यह निर्णय उन दलों के लिए भी जवाब है, जो किसानों से झूठे वादे करके सरकार बना लेते हैं, लेकिन बाद में अपने वादों से मुकर जाते हैं और किसानों को कर्जदार बना देते हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे

Most Popular

To Top