HimachalPradesh

दलाई लामा के बड़े भाई के निधन पर केंद्रीय तिब्बती प्रशासन ने किया शोक सभा का आयोजन

शोक सभा के दौरान मौजूद।

धर्मशाला, 10 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । केंद्रीय तिब्बती प्रशासन ने धर्मगुरु दलाई लामा के बड़े भाई ग्यालो थोंडुप के निधन पर सोमवार को धर्मशाला में शोक सभा का आयोजन किया। सिक्योंग हॉल में आयोजित अनुभवी वार्ताकार और सबसे महान आधुनिक तिब्बती राजनीतिक शख्सियतों में से एक, कालोन त्रिसूर ग्यालो थोंडुप, जो परमपावन दलाई लामा के बड़े भाई भी थे, के निधन पर शोक व्यक्त किया। इस मौके पर उनजे तिब्बती स्वतंत्रता संग्राम को आगे बढ़ाने में उनके जीवन भर के योगदान को याद किया। ग्यालो थोंडुप, जिनका 97 वर्ष की आयु में 8 फरवरी को कलिम्पोंग में उनके निवास तकत्सेर हाउस में निधन हो गया था। उनका जन्म 1928 में तकत्सेर, अमदो में हुआ था और वह परम पावन 14वें दलाई लामा के दूसरे सबसे बड़े भाई थे। उन्होंने अपने शुरुआती दिनों में चीन के नानजिंग में मानक चीनी और चीनी इतिहास का अध्ययन किया, जिसके दौरान उन्होंने चियांग काई-शेक सहित कई प्रभावशाली चीनी नेताओं से मुलाकात की।

(Udaipur Kiran) / सतिंदर धलारिया

Most Popular

To Top