Uttrakhand

दून में सफाई व्यवस्था का जायजा लेने पहुंची केन्द्रीय टीम

निगम देहरादून की ओर से स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा।

देहरादून, 28 सितंबर (Udaipur Kiran) । देशभर में स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इसी के तहत सफाई व्यवस्था का जायजा लेने के लिए केन्द्र सरकार की एक टीम दून पहुंची है। इसमें शामिल सदस्यों ने दून शहर की सफाई व्यवस्था का जायजा लिया।

आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय की तरफ से पूरे देश में 30 शहर का चयन स्वच्छता ही सेवा अभियान की कवरेज के लिए किया गया है। इसी क्रम में 27 सितंबर और 28 सितंबर को दिल्ली से आई हुई टीम निगम देहरादून की स्वच्छता से जुड़ी गतिविधियों की कवरेज किया। निगम देहरादून की ओर से स्वच्छता ही सेवा के पहले फेज में जो लक्ष्य तय किए गए थे, उन पर पूरा ध्यान केंद्रित कर उन्हें पूरा किया जा रहा है। दूसरे फेज के लिए भी ब्लैक स्पॉट को इंटेंसिटी के आधार पर चिन्हित कर दिया गया है, जिसमें 9 न्यूनतम, 12 मध्यम और 13 अधिकतम इंटेंसिटी के आधार पर विभाजित कर दिया गया है।

कार्यक्रम के नोडल अधिकारी एसपी जोशी सहायक नगर आयुक्त ने बताया कि दूसरे फेज के लिए पांच हाई इंटेंसिटी के ब्लैक स्पॉट को रिमूव करने का लक्ष्य तय किया गया है। निगम के मुख्य नगर आयुक्त गौरव कुमार ने बताया गया कि कार्यक्रम की प्लानिंग अपने आप में बहुत सुंदर थी। प्रत्येक दिन उसी के आधार पर पूरी टीम की ओर से कार्य किया गया है। भारत सरकार की ओर से नगर निगम देहरादून को 30 सिटी में शामिल करना भी सुखद है। सहायक नगर आयुक्त जोशी ने बताया कि शनिवार को भी निगम के कुछ वार्डों में सफाई जागरुकता कार्यक्रम कार्यक्रम आयोजित किए गए।

(Udaipur Kiran) / राजेश कुमार

Most Popular

To Top