Uttar Pradesh

मुरादाबाद के वार्ड-41 में चूहों को पकड़ेगा केंद्रीय भंडारण निगम लखनऊ

मुरादाबाद के वार्ड-41 में चूहों को पकड़ेगा केंद्रीय भंडारण निगम लखनऊ

–नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल ने महानगर के लोगों को चूहों के आतंक से निजात दिलाने के लिए शुरू की पहल

मुरादाबाद, 15 फरवरी (Udaipur Kiran) । नगर निगम के निर्देश पर केंद्रीय भंडारण निगम लखनऊ मुरादाबाद महानगर में चूहों को पकड़ेगा। पायलट प्रोजेक्ट के रूप में चूहों के खात्मे का काम सबसे पहले वार्ड-41 में होगा। परिणाम और शहर के लोगों का फीडबैक बेहतर मिला तो यह व्यवस्था शहर के सभी 70 वार्डों में लागू की जाएगी। केंद्रीय भंडारण निगम को इसका तीन माह के समय का टेंडर दिया गया है। इस कार्य पर नगर निगम तीन लाख रुपये खर्च करेगा। टीम ने अपना काम भी शुरू कर दिया है।

मुरादाबाद में चूहों का आतंक कम होने‌ का नाम नहीं ले रहा। लोगों के घर हो या दुकान हो, चूहे कहीं भी पीछे नहीं रहते हैं। इन चूहों को पकड़ने के लिए नगर निगम ने इनका काम तमाम करने का जिम्मा केंद्रीय भंडारण निगम लखनऊ को दिया है। महानगर के विभिन्न पार्कों, नाले, नालियों, कूड़े से भरे खाली पड़े स्थानों, सब्जी, फल मंडियों, कब्रिस्तानों व उनके आसपास रहने वाले लोगों के घरों में चूहों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। इनके बिल बनाने के कारण पार्कों में बनाई गई पटरियां जहां बैठ रहीं हैं वहीं नाले, नालियों के पास इनके बिल बनाने से वह क्षतिग्रस्त हो रहे हैं। जिसके कारण नालियों का पानी इधर उधर बहता रहता है। आसपास के घरों व दुकानों में भी यह चूहे नुकसान पहुंचाते रहते हैं।

विभिन्न सरकारी कार्यालयों में रखीं फाइलों के लिए भी यह खतरा बने रहते हैं। घरों में भी चूहों लोगों के सामान को नुकसान पहुंचा रहे हैं। चूहों की यह हरकत कई बार नगर निगम बोर्ड की बैठक में भी उठ चुकी है। रोकथाम न होने के कारण इनकी संख्या भी लगातार बढ़ती जा रही है। जिसका संज्ञान लेते हुए नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल ने महानगर के लोगों को चूहों के आतंक से भी निजात दिलाने की पहल शुरू की है। नगर आयुक्त ने कहा कि पहले चरण में महानगर के मध्य स्थित वार्ड-41 को इसके लिए पायलट प्रोटेक्ट के रूप में चुना गया है।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

Most Popular

To Top