Chhattisgarh

रायपुर के सदर बाजार स्थित ए.एम. ज्वेलर्स में सेंट्रल आईटी की टीम की  दबिश

ए.एम ज्वेलर्स में सेंट्रल आईटी की टीम की  दबिश

रायपुर, 5 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । राजधानी रायपुर के सदर बाजार स्थित ए.एम ज्वेलर्स में आज सुबह टैक्स चोरी की शिकायत पर सेंट्रल आईटी की टीम ने दबिश दी है। जहां दस्तावेजों की जांच की कार्रवाई जारी है। इससे एक दिन पहले मंगलवार को आयकर विभाग की टीम ने धमतरी के इतवारी बाजार स्थित सेठिया ज्‍वेलर्स में भी छापा मारा था। बताया जा रहा कि यह कार्रवाई इनकम टैक्स चोरी की शिकायत पर की जा रही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार केंद्रीय आईटी अधिकारियों की एक बड़ी टीम ने सुबह दुकान पर दबिश दी और वहां दस्तावेजों की जांच शुरू कर दी। दुकान के अंदर अधिकारियों द्वारा रिकॉर्ड की गहन जांच की जा रही है। सूत्रों के अनुसार, यह छापेमारी आय से अधिक संपत्ति और कर चोरी की आशंका के चलते की गई है। हालांकि, अभी तक आधिकारिक रूप से कोई बयान जारी नहीं किया गया है।

(Udaipur Kiran) / केशव केदारनाथ शर्मा

Most Popular

To Top