चंडीगढ़, 15 दिसंबर (Udaipur Kiran) । पंजाब के शंभू व खनौरी बार्डर पर चल रहे किसान आंदोलन को लेकर केंद्र सरकार गंभीर हो गई है। रविवार को केंद्रीय गृह निदेशक मयंक मिश्रा के नेतृत्व में अधिकारियों का एक दल खनौरी बार्डर पर पहुंचा और आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल से मुलाकात की। डल्लेवाल पिछले 20 दिनों से आमरण अनशन पर हैं।
अधिकारियों के शिष्टमंडल में पंजाब पुलिस महानिदेशक गौरव यादव तथा अन्य अधिकारी भी शामिल थे। अधिकारियों ने डल्लेवाल व अन्यों के साथ बातचीत की और उनकी मांगों के बारे में जानकारी ली। पंजाब के डीजीपी ने कहा कि डल्लेवाल की जान कीमती है। हम सबके साथ कोऑर्डिनेट कर बातचीत को आगे बढ़ाने का माहौल बना रहे हैं। मेरे साथ केंद्रीय गृह निदेशक भी आए हैं। वह किसानों की मांगों की जानकारी केंद्र काे भेजेंगे। पंजाब सरकार ने भी किसानों की मांगों को आगे बढ़ाने के लिए कहा है। खनौरी बॉर्डर पर
आमरण अनशन पर बैठे जगजीत डल्लेवाल की सेहत में लगातार गिरावट आ रही है। डॉक्टरों का कहना है कि उनका 12 किलो से ज्यादा वजन घट चुका है।
उनकी किडनी डैमेज होने और लिवर को भी नुकसान होने का खतरा है। इस बीच किसान नेता सरवण पंधेर ने कहा कि 16 दिसंबर को पंजाब को छोड़कर पूरे देश में ट्रैक्टर मार्च निकाले जाएंगे। 18 दिसंबर को पंजाब में 12 बजे से 3 बजे तक रेल रोको अभियान चलाया जाएगा। 18 दिसंबर तक कोई जत्था दिल्ली कूच नहीं करेगा।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा