BUSINESS

जीआईसी में अपनी हिस्सेदारी बेचेगी केंद्र सरकार, ऑफर फॉर सेल के जरिये होगी बिक्री

जीआईसी में अपनी 7 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचेगी केंद्र सरकार

नई दिल्ली, 3 सितंबर (Udaipur Kiran) । केंद्र सरकार ने सार्वजनिक क्षेत्र की बीमा कंपनी जनरल इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (जीआईसी) में अपनी हिस्सेदारी के कुछ भाग को बेचने की तैयारी कर ली है। माना जा रहा है कि केंद्र सरकार की हिस्सेदारी बेचने की प्रक्रिया कल यानी 4 सितंबर से ही शुरू की जा सकती है।

जनरल इंश्योरेंस कारपोरेशन ऑफ इंडिया में केंद्र सरकार की हिस्सेदारी मौजूदा समय में 85.78 प्रतिशत है। इसमें से केंद्र सरकार अपनी 7 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचना चाहती है। केंद्र सरकार की हिस्सेदारी की बिक्री ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) रूट के जरिए की जाएगी।

स्टॉक मार्केट में जनरल इंश्योरेंस कॉरपोरेशन आफ इंडिया की लिस्टिंग होने के बाद सरकार पहली बार कंपनी में मौजूद अपने हिस्सेदारी को बेचने वाली है। जहां तक कंपनी के शेयरों के परफॉर्मेंस की बात है तो पिछले 3 महीने के दौरान कंपनी के शेयरों में 15 प्रतिशत की मजबूती आई है। इसी तरह पिछले 1 साल के दौरान कंपनी के शेयर 100 प्रतिशत की बढ़त हासिल करने में सफल रहे हैं, वहीं 3 साल में की अवधि में कंपनी के शेयरों में 200 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

उल्लेखनीय है कि अप्रैल महीने में भी इस आशय की खबर आई थी कि मौजूदा वित्त वर्ष में ही केंद्र सरकार जीआईसी में अपने हिस्सेदारी के एक भाग को बेच सकती है। इसी तरह इसी साल भारतीय जीवन बीमा निगम में भी केंद्र सरकार अपनी हिस्सेदारी कम करने के लिए ऑफर फॉर सेल रूट का सहारा ले सकती है।

—————

(Udaipur Kiran) / योगिता पाठक

Most Popular

To Top