चित्तौड़गढ़, 13 सितंबर (Udaipur Kiran) । तेजा दशमी के अवसर पर आयोजित जाट समाज के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आए केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी और प्रदेश के स्वास्थ्य शासन मंत्री झाबर सिंह चित्तौड़गढ़ पहुंचे। इस दौरान सर्किट हाउस में जिला कलक्टर आलोक रंजन, उपखंड अधिकारी बिनु देवल, नगर परिषद आयुक्त रविंद्र यादव ने उनका स्वागत किया।
इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए केंद्रीय राज्य मंत्री चौधरी ने कहा की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार लगातार किसानों के हित में काम कर रही है। इसके लिए किसान सम्मन निधि और विभिन्न माध्यमों से किसानों को राहत दिलाने की दिशा में काम हो रहा है। एमएसपी बढ़ाने के लिए काम किया जा रहा है। परंपरागत फसलों के अलावा नई फसलों को भी इस क्षेत्र में शामिल किया गया है। वहीं पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए यूडीएच मंत्री झाबरसिंह ने एक राज्य एक चुनाव पर बोलते हुए कहा कि सरकार इस बात के लिए तैयार है कि बार-बार चुनाव के स्थान पर एक ही बार चुनाव कराया जाए, इससे कि सरकार को काम करने के लिए समय मिल सके और सरकार इस बात के लिए पूरी तरीके से तैयार है कि पूरे राज्य में एक साथ चुनाव करवाए जा सकते हैं। इस दौरान अतिक्रमण के मामले पर उन्होंने कहा कि अतिक्रमण को रोकने के लिए सरकार के साथ-साथ आम जन को भी जागरूक होना होगा। तेजा दशमी को लेकर आयोजित मुख्य कार्यक्रम में हो रही देरी को लेकर केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी में गुस्सा भी देखा गया। इस दौरान कार्यक्रम के आयोजन में अनावश्यक देरी को लेकर उन्होंने उलाहना भी दिया।
—————
(Udaipur Kiran) / अखिल