नई दिल्ली, 19 नवंबर (Udaipur Kiran) । दिल्ली में बढ़ रहे वायु प्रदूषण के संकट पर मंगलवार को दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने प्रेस वार्ता की। इस दौरान उन्होंने कहा कि वायु प्रदूषण पर नियंत्रण के लिए दिल्ली सरकार पूर्ण रुप से कार्य कर रही है । उन्होंने केद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदूषण की गंभीर स्थिति पर आपात बैठक बुलाने के दिल्ली सरकार के बार-बार अनुरोध करने के बाद भी भाजपा के पर्यावरण मंत्री सो रहे हैं ।
दिल्ली पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि हम दिल्ली में धुंध कवर को हटाने के लिए कई विशेषज्ञों से सलाह ले रहे हैं। हमारा मानना है कि समय आ गया है कि कृत्रिम बारिश इस स्मॉग कवर को दूर करे और लोगों को राहत प्रदान करे। मैं केंद्रीय पर्यावरण भूपेंद्र यादव को पत्र लिखकर उनसे आपात बैठक बुलाने का अनुरोध कर रहा हूं। दिल्ली सरकार, कृत्रिम बारिश पर शोध करने वाले आईआईटी कानपुर के विशेषज्ञों और सभी संबंधित विभागों को बैठक में बुलाया जाना चाहिए ताकि कृत्रिम बारिश के लिए तुरंत कदम उठाए जा सकें।
पर्यावरण मंत्री ने बताया कि भारत का पूरा उत्तरी क्षेत्र वर्तमान में प्रदूषण के कारण चिकित्सा आपातकाल का सामना कर रहा है। लोगों को सांस लेने में दिक्कत हो रही है। यह निराशाजनक है कि इस आपात स्थिति से निपटने के लिए क्लाउड सीडिंग के संबंध में 30 अगस्त को केंद्रीय पर्यावरण मंत्री को लिखे गए पहले पत्र पर हमें कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। उन्होंने कहा कि 10 अक्टूबर और फिर 23 अक्टूबर को भी पत्र लिखा लेकिन फिर भी कोई जवाब नहीं आया।
उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार एक बार फिर केंद्र पर्यावरण मंत्री से पूछना चाहते है कि वह दिल्ली में प्रदूषण पर काम करें और कृत्रिम बारिश के लिए मान जाए।
पूरा उत्तर भारत प्रदूषण की चपेट में है, लेकिन भाजपा इस मुद्दे पर अपनी जिम्मेदारी से भाग रही है।
उनके केंद्रीय पर्यावरण मंत्री बैठक नहीं करना चाहते। कृत्रिम वर्षा के मेरे निवेदन पर चुप्पी साधे हुए हैं, जबकि उन्हें मैंने इस विषय पर चार पत्र लिखे हैं अभी तक।
मैं मोदी से प्रार्थना करता हूं कि मुद्दे की गंभीरता समझी जाए और एक आपातकालीन बैठक बुलाकर आवश्यक कदम उठाए जाएं।
—————
(Udaipur Kiran) / माधवी त्रिपाठी