हरदोई, 23 सितंबर (Udaipur Kiran) भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के सांसद जयप्रकाश रावत ने सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, शाहाबाद में आयोजित निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में कहा कि केन्द्र सरकार स्वास्थ्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य कर रही है।
वह जन समुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि भारत सरकार अब गंभीर बीमारी किडनी, लीवर एवं हृदय से जुड़ी बीमारियों से भी प्रभावित रोगियों की जीवन रक्षा कर रही है। सांसद ने बताया कि उन्होंने करीब 16 सौ लोगों को गंभीर रोगों के उपचार के लिए मुख्यमंत्री कोष से सहायता दिलवाई है। उनका कहना था कि वर्तमान में सीएचसी पर होल बॉडी चेकअप मशीन उपलब्ध है। इसलिए सीएचसी, पीएचसी की सेवाओं का लाभ उठाएं।
भाजपा सांसद ने कहा कि स्वच्छता मानव जीवन का जरुरी हिस्सा है,हर व्यक्ति को अपने दैनिक जीवन में स्वच्छता को अपनाना चाहिए। नगरों, गांवों एवं प्रदेश को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए स्वच्छता को सामाजिक आंदोलन बनाने की जरूरत है।
उन्होंने कहा कि आधे रोग गंदगी से होते हैं। इसलिए स्वच्छता अपनाएं, बीमारी भगाएं। सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत, सांसद जय प्रकाश ने सीएचसी में पौधारोपण के दौरान पर्यावरण संरक्षण की महत्ता पर जोर देते हुए कहा कि प्राकृतिक संसाधनों को सुरक्षित रखना जीवन की निरंतरता के लिए अत्यंत आवश्यक है।
भाजपा के जिला उपाध्यक्ष राजेश अग्निहोत्री ने भी सरकार के स्वास्थ्य अभियानों पर प्रकाश डाला।भाजपा नगर अध्यक्ष अनिल पांडे पिंटू ने आये सभी नागरिकों व अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया। शिविर का संचालन डॉ प्रवीण कुमार दीक्षित ने किया।
शिविर के समापन पर समाजसेवी डॉ एम एल गुप्ता एवं दर्जनों नागरिकों के हस्ताक्षर से युक्त त्रिवेणी एक्सप्रेस, जनता एक्सप्रेस एवं जम्मूतवी एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव आँझी शाहाबाद रेलवे स्टेशन पर कराने हेतु ज्ञापन भाजपा सांसद जय प्रकाश रावत को सौंपा।
इस अवसर पर भाजपा जिला संयोजक आनंद पांडेय, भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिलाध्यक्ष वेद राम राजपूत, मंडल अध्यक्ष देवेंद्र राजपूत, देव राज सिंह, गोपाल त्रिपाठी, अनुराग श्रीवास्तव, विवेक राजपूत, दीप कमल राठौर, सभासद रचित गुप्ता, कुलदीप श्रीवास्तव, सुभाष सिंह, सुभाष रस्तोगी, अतुल गुप्ता, हाकिम सिंह सहित बड़ी संख्या में भाजपा समर्थक मौजूद रहे।
(Udaipur Kiran) / अंबरीश कुमार सक्सेना