शिमला, 11 नवंबर (Udaipur Kiran) । अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता व ठियोग के विधायक कुलदीप सिंह राठौर ने केंद्र की भाजपा नेतृत्व एनडीए सरकार पर आरोप लगाया है कि वह देश की प्रमुख सेब आर्थिकी को तहस नहस करने में लगी है। उन्होंने कहा है कि एक सोची समझी रणनीति के तहत देश में अफगानिस्तान के रास्ते अबैध रूप में ईरान का सेब देश लाया जाना बहुत ही चिंता की बात है।
राठौर ने सोमवार को एक बयान में केंद्र सरकार पर आरोप लगाया है कि वह जानबूझकर भारत मे विदेशी सेब के विपणन को बढ़ावा दे रही है जिससे भाजपा को विदेशी फंड में लाभ मिल सकें।
राठौर ने कहा है कि उन्होंने विदेश से आने वाले सेब के मामले को प्रदेश विधानसभा में भी उठाया था और इसके बाद प्रदेश सरकार ने इस बारे केंद्र सरकार से जवाब भी मांगा था। हैरानी की बात है कि केंद्र सरकार के आश्वासन के बाद भी जिसमें उन्होंने कहा था कि देश में विशेष तौर पर हिमाचल प्रदेश के सेब उत्पादकों के हितों से कोई खिलवाड़ नहीं होने दिया जाएगा, बावजूद इसके ईरान का सेब अवैध रूप से अफगानिस्तान के रास्ते भारत में आना बहुत ही गम्भीर मामला है।
राठौर ने केंद्र सरकार से ईरान के सेब के आयात व विपणन पर तुरंत रोक लगाने की मांग की है। उन्होंने कहा है कि हिमाचल के सेब बागवानों के हितों से किसी भी प्रकार का खिलवाड़ सहन नहीं किया जाएगा।
—————
(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा