HEADLINES

मंजीरा देवी आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज उत्तरकाशी की प्रत्यावेदन पर तीन दिन में निर्णय ले केंद्र सरकार : हाईकोर्ट 

नैनीताल हाईकोर्ट।

– सुविधाओं की कमी के आधार पर कालेज के मान्यता को राष्ट्रीय भारतीय चिकित्सा प्रणाली आयोग ने ले लिया है वापस

नैनीताल, 03 दिसंबर (Udaipur Kiran) । हाईकोर्ट ने मंजीरा देवी आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज उत्तरकाशी की ओर से 25 नवंबर को दिए गए प्रत्यावेदन पर तीन दिनों के भीतर निर्णय लेने के निर्देश केंद्र सरकार को दिए हैं। इस कालेज के मान्यता को सुविधाओं की कमी के आधार पर राष्ट्रीय भारतीय चिकित्सा प्रणाली आयोग ने वापस ले लिया है। न्यायमूर्ति पंकज पुरोहित की एकलपीठ के समक्ष मामले की सुनवाई हुई। मामले के अनुसार उत्तरकाशी जिले के डूंडा में संचालित कालेज ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर आग्रह किया था कि उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय की छात्रों के प्रवेश के लिए काउंसलिंग सात दिसंबर को समाप्त होने वाली है, इसलिए प्रत्यावेदन पर निर्णय लेने के निर्देश को समयबद्ध किया जाना चाहिए। शैक्षणिक सत्र 2024-25 में छात्रों के प्रवेश के लिए बीएएमएस पाठ्यक्रम चलाने की अनुमति सशर्त थी, जिसमें कमियों को पहले ही दूर कर दिया गया है। एकलपीठ ने सोमवार को हुई सुनवाई में याचिका निस्तारित करते हुए भारत सरकार को प्रत्यावेदन पर तीन दिन में निर्णय लेने के निर्देश दिए हैं।

(Udaipur Kiran) / लता

Most Popular

To Top