
गांधीनगर, 3 मार्च (Udaipur Kiran) । राज्य विधानसभा के बजट सत्र के दौरान सोमवार को एक सवाल के जवाब में ऊर्जा मंत्री कनुभाई देसाई ने सदन को बताया कि केन्द्र सरकार के ऊर्जा मंत्रालय ने देश की 42 सरकारी कंपनियों में से गुजरात के सभी 4 बिजली कंपनियों को ए प्लस रेटिंग दिया है। यह रेटिंग राज्य में सरकारी बिजली कंपनियों द्वारा बिजली उत्पादन, बिजली विरतण के सुचारू काम और मजबूत आधारभूत संरचना को लेकर दिया गया। इसमें दक्षिण गुजरात बिजली कंपनी, मध्य गुजरात बिजली कंपनी और उत्तर गुजरात बिजली कंपनी को क्रम से प्रथम, द्वितीय और तृतीय जबकि पश्चिम गुजरात बिजली कंपनी को पांचवा स्थान दिया गया है।
राज्य में झोपड़ा बिजली कनेक्शन के संबंध में मंत्री ने बताया कि वर्ष 1997 से लागू इस योजना के तहत दिसंबर, 2024 तक राज्य में करीब 583.34 करोड़ रुपये के खर्च से कुल 10,96,581 परिवारों को घरेलू इस्तेमाल के लिए बिजली कनेक्शन दिए गए हैं। मंत्री ने बताया कि इसके तहत कच्छ जिले में 31 दिसंबर, 2024 की स्थिति के अनुसार पिछले 2 साल में विभिन्न तहसीलों के 1419 लाभार्थियों को कुल 65.43 लाख रुपये के खर्च से बिजली कनेक्शन दिए गए।
मंत्री कनुभाई देसाई ने बताया कि राज्य के सभी क्षेत्र में गरीब लाभार्थियों में से शहरी क्षेत्र में 1.50 लाख रुपये तक वार्षिक आवक और ग्रामीण क्षेत्र में 1.20 लाख रुपये के वार्षिक आवक वाले व्यक्ति इस योजना का लाभ ले सकते हैं। इस योजना के तहत घरेलू बिजली कनेक्शन के लिए आवेदकों को किसी तरह का शुल्क जमा नहीं करना होता है।
—————
(Udaipur Kiran) / बिनोद पाण्डेय
