Delhi

मध्य जिला पुलिस का जुआ के खिलाफ विशेष अभियान, 30 दिनों में 81 गिरफ्तार

नई दिल्ली, 13 नवंबर (Udaipur Kiran) । मध्य जिले इलाके में जुआरियों के खिलाफ पुलिस ने अभियान चलाया है। लगातार उनके ठिकाने के बारे में पता लगाकर वहां छापेमारी की जा रही है। इसी अभियान के तहत पिछले 30 दिनों में पुलिस ने 81 लोगों को गैंबलिंग एक्ट के तहत गिरफ्तार किया है। इनसे पांच लाख से ज्यादा की रकम भी बरामद की गई। साथ ही 29 मोबाइल और गैंबलिंग में इस्तेमाल दूसरे सामान को भी जब्त किया गया।

मध्य जिले के डीसीपी एम हर्षवर्धन ने बताया कि यह कार्रवाई जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में की गई। इनमें हौज काजी, अजमेरी गेट, आनंद पर्वत, नबी करीम, दरियागंज, टैंक रोड, आईपीएस स्टेट, प्रसाद नगर, चांदनी महल, करोल बाग, रणजीत नगर और पटेल नगर आदि शामिल हैं।

स्थानीय पुलिस टीम के अलावा जिले के ऑपरेशन सेल की यूनिट ने भी इस कार्रवाई में काफी काम किया है। इस साल अब तक 388 जुआरियों के खिलाफ कार्रवाई की जा चुकी है। इनसे 74 लाख 32 हजार से ज्यादा की रकम और 138 मोबाइल बरामद किया जा चुका है। यह कार्रवाई लगातार आगे भी जारी रहेगी।

—————

(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी

Most Popular

To Top