भाली आनंदपुर सहकारी चीनी मिल के 69वें पेराई सत्र का कैबिनेट मंत्री ने वर्चुली किया शुभारम्भ
शुगर मिल में सबसे पहले गन्ना लाने वाले व प्रगतिशील किसानों को किया गया सम्मानित
रोहतक, 17 दिसंबर (Udaipur Kiran) । जिला के गांव भाली आनंदपुर स्थित सहकारी चीनी मिल रोहतक के 69वें पेराई सत्र का शुभारंभ सहकारिता, कारागार, निर्वाचन, विरासत एवं पर्यटन मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने मंगलवार काे वर्चुअली कार्यक्रम से जुडक़र किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में सरकार गन्ना किसानों के कल्याण के लिए निरंतर प्रयासरत है। किसानों को गन्ना फसल का भुगतान एक सप्ताह करना सुनिश्चित किया जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि हरियाणा को किसानों, पहलवानों और खिलाडिय़ों से पहचाना जाता है। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि रोहतक चीनी मिल 1956 में स्थापित की गई थी, जो प्रदेश की सबसे पुरानी मिल है। किसानों व कर्मचारियों ने अपनी मेहनत से इस मिल को सफलता के मुकाम तक पहुंचाया। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा किसानों को 400 रुपए प्रत क्विंटल गन्ने का भाव दिया जा रहा है तथा किसी भी गन्ना किसान की राशि बकाया नहीं है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा प्रदेश में 24 फसलें न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदी जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संकल्प है कि किसानों की आमदनी को कई गुणा बढ़ाया जाए, जिसके लिए सरकार द्वारा अनेक कदम उठाए गए है। रोहतक चीनी मिल द्वारा सबसे पहले सल्फर रहित चीनी का उत्पादन भी शुरू किया। सरकार द्वारा गत 10 वर्षों के दौरान प्रदेश में सिंचाई सुविधा को बढ़ाया गया है। उन्होंने मिल कर्मचारियों भाजपा के पदाधिकारियों से कहा कि वे पुराने गन्ना उत्पादक किसानों को दोबारा मिल के साथ जोडकर गन्ना क्षेत्र को बढ़ाए। सरकार द्वारा ज्यादा उत्पादन देने वाली गन्ना किस्म भी किसानों को उपलब्ध करवाई जाएगी। सहकारी चीनी मिल के 69वें पेराई सत्र का हरियाणा शुगरफेड के अध्यक्ष धर्मबीर सिंह डागर ने विधिवत रूप से बॉयलर का बटन दबाकर शुभारंभ किया तथा मिल प्रबंधक मेजर गायत्री अहलावत व अन्य अतिथिगण के साथ चेन में गन्ना डाला। उन्होंने मिल के पेराई सत्र के शुभारंभ अवसर पर किए गए हवन यज्ञ में पूर्ण आहूती डाली। साथ ही अतिथिगणों ने सहकारी चीनी मिल के पेराई सत्र में शुगर मिल में सबसे पहले गन्ना लाने वाले व प्रगतिशील किसानों को सम्मानित भी किया।
हरियाणा शुगरफेड के चेयरमैन धर्मबीर डागर ने कहा कि सरकार द्वारा किसानों को मिल में कोई परेशानी नहीं होने दी जाएगी। सरकार द्वारा गन्ना किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए अनेक कदम उठाए है। किसानों को ज्यादा गन्ना उत्पादक उन्नत किस्म विकसित करने पर कार्य चल रहा है ताकि गन्ना उत्पादकों को ज्यादा उत्पादन मिल सके और उनकी आमदनी बढ़ सके।
—————
(Udaipur Kiran) / अनिल