अलवर, 3 अगस्त (Udaipur Kiran) । केन्द्रीय वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेन्द्र यादव ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार का बजट सर्वांगीण विकास व विकसित भारत की संकल्पना को साकार करने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा।
केंद्रीय मंत्री यादव शनिवार को अलवर में औद्योगिक संघों द्वारा आयोजित बजट संवाद कार्यक्रम में संबोधित कर रहे थे। उन्होंने सर्वस्पर्शी, सर्वसमावेशी बजट के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को धन्यवाद देते हुए कहा कि मोदी के कुशल नेतृत्व में विगत 11 वर्षों में लिए गए दूरगामी निर्णयों से आज भारत डगमगाती अर्थव्यवस्था से दुनिया की पांचवीं बडी अर्थव्यवस्था बनने के साथ तीसरे नम्बर की अर्थव्यवस्था बनने की दिशा में मजबूती से आगे बढ रहा है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने विकसित भारत के संकल्प को साकार करने के लिए केंद्रीय बजट में हर वर्ग को आगे बढने के लिए प्रावधान किए हैं।
उन्होंने बताया कि बजट में एमएसएमई सैक्टर को मजबूत करने के लिए कई कदम उठाए जिसके तहत इस सैक्टर में मशीनरी आदि खरीदने के लिए सरकार 100 करोड रुपये तक की गारन्टी देने, छोटी इकाइयों को बढावा देने के लिए मुद्रा लोन को 10 लाख से बढाकर 20 लाख रुपये करने, स्किल डवलपमेंट को बढाने, रिसाइकिल मैन्युफैक्चरिंग में नए अवसर पैदा करने, कस्टम ड्यूटी कम करने, टीडीएस के ओफेन्स को क्रिमनल ओफेन्स से बाहर निकालकर बोनाफाइड ही रखने जैसे अनेक प्रावधान किए गए हैं। उन्होंने कहा कि उद्योगों को बढाने के साथ पर्यावरण संरक्षण पर भी विशेष ध्यान दिया गया है। उन्होंने राजस्थान सरकार के बजट में अलवर जिले के लिए जलापूर्ति के लिए दी गई योजना जिसमें ईआरसीपी में अलवर सहित बहरोड व खैरथल को शामिल करने, सिलीसेढ झील से शहर में जलापूर्ति करने सहित अनेक जल से जुडी योजनाओं को स्वीकृति प्रदान की गई है तथा पर्यावरण संरक्षण के तहत यहां बायोलोजिकल पार्क, साइंस पार्क, मातृवन आदि के विकसित करने की घोषणा की गई है। इनके साथ ही जिलेभर में अनेक घोषणाएं की गई है। उन्होंने कहा कि अलवर शहर को स्वच्छ रखने तथा जिले के विकास में प्रत्येक व्यक्ति का योगदान महत्वपूर्ण है अत: सभी व्यक्ति अपनी भागीदारी निभाए। इस दौरान उन्होंने एक पेड मां के नाम अभियान के तहत पौधारोपण भी किया।
इस दौरान जिला प्रमुख बलबीर सिंह छिल्लर, जिला कलक्टर आशीष गुप्ता, पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा व औद्योगिक संगठनों के प्रतिनिधि गोविन्द गर्ग, लक्ष्मीनारायण अग्रवाल, अशोक गुप्ता, ओमप्रकाश गुप्ता, राजेश गुप्ता, निकुंज सांघी सहित अन्य प्रतिनिधिगण व आम नागरिकगण मौजूद रहे।
(Udaipur Kiran) / मनीष कुमार / संदीप