सिलीगुड़ी, 06 मई (Udaipur Kiran) । केंद्र ने दार्जिलिंग को सिलीगुड़ी से जोड़ने वाले एनएच 110 को राज्य पीडब्ल्यूडी से एक केंद्रीय एजेंसी को सौंप दिया है। पहाड़ी सड़क के रख-रखाव और मरम्मत की जिम्मेदारी राष्ट्रीय राजमार्ग एवं अवसंरचना विकास निगम लिमिटेड (एनएचआईडीसीएल) को सौंप दी गई है। सड़क, परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय (एमओआरटीएच) द्वारा जारी एक अधिसूचना जारी कर इसकी जानकारी दी गई है।
अधिसूचनामें कहा गया है कि राष्ट्रीय राजमार्ग अधिनियम, 1956 (1956 का 48) की धारा 5 द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए केंद्र सरकार निर्देश देती है कि राष्ट्रीय राजमार्ग और बुनियादी ढांचा विकास निगम लिमिटेड इस रास्ते के विकास और रख-रखाव से संबंधित कार्य करेगा।
77 किलोमीटर लंबे राजमार्ग के रख-रखाव और मरम्मत का दायित्व अब तक बंगाल पीडब्ल्यूडी (राजमार्ग प्रभाग) के पास था।
दिसंबर 2024 में सिलीगुड़ी और सिक्किम को जोड़ने वाले NH10 के 52 किलोमीटर लंबे हिस्से को बंगाल के पीडब्ल्यूडी से एनएचआईडीसीएल को सौंप दिया गया। एनएचआईडीसीएल केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की पूर्ण स्वामित्व वाली कंपनी है।
दार्जिलिंग के भाजपा सांसद राजू बिष्ट ने कहा, 12 फरवरी, 2025 को मेरे अनुरोध के बाद दार्जिलिंग-कुर्सियांग के माध्यम से सिलीगुड़ी से जोड़ने वाले एनएच 110 (पूर्व में एनएच 55) को एनएचआईडीसीएल को हस्तांतरित करने का आदेश देने के लिए सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त करता हूं।
दार्जिलिंग के सांसद ने सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को लिखे पत्र में आरोप लगाया था कि बंगाल के लोक निर्माण विभाग का एनएच डिवीजन “राजमार्ग के रख-रखाव में पूरी तरह विफल रहा है, जिसके कारण स्थानीय लोगों को भारी परेशानी हो रही है, पर्यटकों की आमद में कमी आई है, व्यापार में कमी आई है और दुखद जाम और प्रदूषण में वृद्धि हुई है। एनएचआईडीसीएल ने गंगटोक-सिलीगुड़ी (एनएच 10) राजमार्ग पर मरम्मत का काम शुरू कर दिया है। एनएचआईडीसीएल के अनुसार, नौ से 11 मई और 13 से 15 मई के बीच विभिन्न समय स्लॉट पर सभी प्रकार के वाहनों के लिए बंद रहेगा।
एनएचआईडीसीएल की अधिसूचना में कहा गया है कि सेवक और रंगपो के बीच एनएच 10 का 52.1 किलोमीटर का रास्ता सुबह पांच बजे से सात बजे, सुबह आठ बजे से 10 बजे, सुबह 11 बजे से दोपहर एक बजे, दोपहर दो बजे से शाम चार बजे और शाम पांच बजे से सात बजे तक यातायात के लिए बंद रहेगा।
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार
