Haryana

केंद्र ने बजट में हर वर्ग का रखा ख्याल: नायब सैनी

रोजगार के नए अवसर पैदा करेगा केंद्रीय बजट:बड़ौली

चंडीगढ़, 23 जुलाई (Udaipur Kiran) । केंद्र सरकार द्वारा पेश किए गए बजट की प्रदेश सरकार ने सराहना की है। सत्ता पक्ष ने इसे भविष्य के विकास वाला बजट करार दिया है।

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जो प्रतिमान रखे हैं, उन्हें गति देने में ये बजट मील का पत्थर साबित होगा। बजट में गांव, गरीब, किसान, महिला, नौजवान समेत समाज के सभी तबकों के समग्र विकास का संकल्प हर क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनने की दृष्टि और वंचित को वंचना से मुक्त कराने का रोडमैप है। मध्यम वर्ग को बड़ी राहत प्रदान करते हुए प्रत्यक्ष कर प्रणाली के संबंध में नए प्रावधानों की घोषणा स्वागत योग्य है।

हरियाणा भाजपा अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली ने कहा कि बजट में रोजगार, कौशल प्रशिक्षण, एमएसएमई और मध्यम वर्ग का पूरा-पूरा ख्याल रखा है। बडौली ने 5 साल में 4.1 करोड़ युवाओं के रोजगार देने वाले इस बजट का स्वागत करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का आभार जताया है।

हरियाणा भाजपा प्रदेश प्रभारी डॉ.सतीश पूनिया ने मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल के पहले बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए इसे दूरदृष्टि से बनाया गया समग्र और समावेशी बजट बताया है। पूनिया ने इसे किसान, युवा, महिला और गरीबों की आकांक्षाओं को पूरा करने वाला भी बताया। उन्होंने कहा कि यह बजट तो ट्रेलर है, मोदी सरकार की प्रतिबद्धता स्वर्णिम युग की है। खेती किसानी के लिए 1.52 लाख करोड़ का बजट सामान्य बात नहीं है। मोदी सरकर का किसानों के प्रति समर्पण है।

मोदी सरकार ने ऐसी 25 हजार बस्तियों को चिह्नित किया है, जिन्हें सड़क से जोड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि पीएम सड़क योजना के तहत अब तक 6 लाख किलोमीटर सड़कें बनाई गई हैं। डा. पूनिया ने कहा कि पिछले 10 वर्षों में देश की दशा और दिशा सुधरी है। मोदी सरकार ने अपनी प्रतिबद्धता को पूरा किया है।

भाजपा हरियाणा के विधानसभा चुनाव सह प्रभारी, त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री एवं सांसद बिप्लब कुमार देब ने कहा कि कृषि क्षेत्र में उत्पादकता बढ़ेगी और लचीलापन आएगा। रोजगार एवं कौशलता बढ़ेगी। समावेशी मानव संसाधन विकास एवं सामाजिक न्याय को बल मिलेगा। देब ने कहा कि बजट में मोदी सरकार ने विनिर्माण एवं सेवाएँ, शहरी विकास, ऊर्जा संरक्षण, अवसंरचना, नवाचार, अनुसंधान एवं विकास तथा नई पीढ़ी के सुधारों पर जोर दिया गया है। बिप्लब ने हर वर्ग को सशक्त करने वाले बजट के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का आभार जताया।

(Udaipur Kiran)

(Udaipur Kiran) शर्मा / दधिबल यादव

Most Popular

To Top