Madhya Pradesh

केंद्र ने मप्र के तीन मेडिकल कालेजों में एमबीबीएस की 50-50 सीटें बढ़ाने की दी स्वीकृति

संगठन पर्व हमारे लिए पार्टी का सबसे बड़ा त्योहार हैः डॉ. मोहन यादव

– मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने माना प्रधानमंत्री मोदी का आभार

भोपाल, 10 सितंबर (Udaipur Kiran) । केंद्र सरकार ने मध्य प्रदेश के तीन शासकीय मेडिकल महाविद्यालयों में एमबीबीएस पाठ्यक्रम के लिए 50-50 सीटें बढ़ाने की स्वीकृति दी है। इसके लिए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार माना है। उन्होंने कहा कि मेडिकल शिक्षा के विस्तार के लिए प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार प्रतिबद्ध है।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मंगलवार देर शाम सोशल मीडिया के माध्यम से कहा कि केंद्र सरकार ने सुन्दरलाल पटवा शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय, मंदसौर और वीरेंद्र कुमार सकलेचा शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय, नीमच एवं शासकीय चिकितसा महाविद्यालय सिवनी में सत्र 2024-2025 के प्रारंभ में एमबीबीएस पाठ्यक्रम के लिए अतिरिक्त 50-50 सीटों पर प्रवेश की स्वीकृति दी है। उन्होंने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा का धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश सरकार के अनुरोध पर केंद्र सरकार द्वारा तीनों मेडिकल कॉलेजों में सीटों की संख्या बढ़ाकर अब 100-100 सीटें कर दी हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और स्वास्थ्य मंत्री नड्डा की प्रदेश के मेडिकल छात्रों को यह महत्वपूर्ण सौगात है।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top