नई दिल्ली, 19 नवंबर (Udaipur Kiran) । केंद्र सरकार ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले 24 नवंबर को सर्वदलीय बैठक बुलाई है। संसद का शीतकालीन सत्र 25 नवंबर से शुरू होकर 20 दिसंबर को समाप्त होगा।
संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने मंगलवार को एक्स पोस्ट में बताया है कि संसद के आगामी शीतकालीन सत्र के मद्देनजर सर्वदलीय बैठक 24 नवंबर को सुबह 11 बजे संसदीय सौध स्थित मुख्य समिति कक्ष में आयोजित की जाएगी। बैठक का उद्देश्य विपक्षी दलों को विधायी एजेंडे के बारे में जानकारी देना और बहस के लिए विषयों पर चर्चा करना है।
—————
(Udaipur Kiran) / सुशील कुमार