Assam

मणिपुर के शांशाक-तेनुपाल राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजना के लिए केंद्र ने 777.61 करोड़ रुपये किए मंजूर

मणिपुर के शांशाक-तेनुपाल राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजना के लिए केंद्र ने 777.61 करोड़ रुपये किए मंजूरी से संबंधित पोस्ट के साथ केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की तस्वीर।

इंफाल, 17 दिसंबर (Udaipur Kiran) । मणिपुर के शांशाक-तेनुपाल 102ए नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजना (पैकेज-3) के लिए 777.61 करोड़ रुपये मंजूर किए गए हैं। इस राशि को केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने स्वीकृत किया है। इस परियोजना के तहत 48 किलोमीटर के एकल लेन वाले मार्ग को मजबूत कर दो लेन में विस्तारित किया जाएगा।

केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को अपने आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर इसकी जानकारी साझा की। उन्होंने कहा, हमने मणिपुर में राष्ट्रीय राजमार्ग 102ए के शांशाक-तेनुपाल सड़क (पैकेज-3) के विस्तार और सुधार के लिए 777.61 करोड़ रुपये का बजट स्वीकृत किया है।

यह विस्तारित राष्ट्रीय राजमार्ग खोंगलो से कासोम-खुल्लेन होते हुए उखरुल और कामजोंग जिलों को जोड़ेगा। मंत्री गडकरी ने कहा कि सड़क चौड़ीकरण और सुधार से वाहनों के संचालन की लागत कम होगी और यात्रियों के लिए बेहतर सुविधाएं उपलब्ध होंगी।

उन्होंने यह भी कहा कि इस परियोजना से दोनों जिलों के बीच आवागमन सरल होगा और बेहतर सड़क बुनियादी ढांचा इस क्षेत्र के आर्थिक और सामाजिक विकास को गति देगा। इसके अलावा, परियोजना से पर्यटन को प्रोत्साहन, स्थानीय व्यवसायों का विकास, रोजगार के अवसरों में वृद्धि और मणिपुर की समग्र सामाजिक-आर्थिक प्रगति में महत्वपूर्ण योगदान की उम्मीद है।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top