देहरादून, 24 सितंबर (Udaipur Kiran) । केन्द्र सरकार की ओर से राज्य के पूंजी निवेश के लिए विशेष सहायता योजना (एसएएससीआई) 2024-25 के तहत उत्तराखंड पुलिस को 65 करोड़ की राशि स्वीकृत की गई है। इस सहयोग से उत्तराखंड पुलिस को सशक्त और प्रभावी बनाने की दिशा में एक और बड़ा कदम माना जा रहा है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के प्रयासों और उत्तराखंड शासन व पुलिस मुख्यालय की ओर से प्रस्तुत प्रस्ताव के परिणामस्वरूप, केन्द्र सरकार ने 20 सितंबर को कुल 65.38 करोड़ की राशि स्वीकृत की है।
मुख्यमंत्री की ओर से उत्तराखंड पुलिस की कार्यक्षमता और दक्षता को तकनीकी और आर्थिक रूप से सुसज्जित करने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे थे। इसी कड़ी में, केन्द्र सरकार ने प्रमुख निर्माण परियोजनाओं के लिए यह राशि स्वीकृत की है। इनमें 28.09 करोड़ रुपये 156 आवासीय भवनों के निर्माण और 37.29 करोड़ रुपय 6 पुलिस थानों और 14 पुलिस चौकियों के प्रशासनिक भवनों के निर्माण के लिए मिला है। इन परियोजनाओं के तहत बनने वाले भवनों से पुलिस कर्मियों को बेहतर कार्य वातावरण मिलेगा, जिससे उनकी कार्यकुशलता और मनोबल में उल्लेखनीय वृद्धि होगी। इसका सकारात्मक प्रभाव जनहित में पुलिस सेवाओं की गुणवत्ता पर भी पड़ेगा।
——–
(Udaipur Kiran) / राजेश कुमार