
नई दिल्ली, 28 मार्च (Udaipur Kiran) । राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने दिल्ली हाई कोर्ट के जज जस्टिस यशवंत वर्मा का इलाहाबाद हाई कोर्ट ट्रांसफर करने का आदेश दिया है। राष्ट्रपति ने दिल्ली हाई कोर्ट के जज जस्टिस चंद्रधारी सिंह और उड़ीसा हाई कोर्ट के जज जस्टिस अरिंदम सिन्हा का ट्रांसफर इलाहाबाद हाई कोर्ट कर दिया है।
दिल्ली स्थित अपने आवास से अधजले नोट मिलने के बाद से जस्टिस वर्मा विवादों में आ गए हैं। सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने जस्टिस वर्मा का ट्रांसफर करने की अनुशंसा की थी। कॉलेजियम के इस फैसले के खिलाफ 27 मार्च को देश के कुछ हाई कोर्ट बार एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने चीफ जस्टिस और कॉलेजियम के सदस्य जजों से मुलाकात कर इस फैसले को वापस लेने की मांग की थी।
राष्ट्रपति के ताजा आदेश के पहले जस्टिस यशवंत वर्मा से दिल्ली हाई कोर्ट की न्यायिक और प्रशासनिक जिम्मेदारियां वापस ले ली गयी थीं। जस्टिस वर्मा हाई कोर्ट की 14 प्रशासनिक कमेटियों के सदस्य थे।
(Udaipur Kiran) /संजय कुमार
———–
(Udaipur Kiran) / पवन कुमार
