Delhi

सूरज कन्या शिक्षालय के शताब्दी समारोह का आयोजन

सूरज कन्या शिक्षालय का शताब्दी उत्सव

नई दिल्ली, 19 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । चांदनी चौक स्थित सूरज कन्या शिक्षालय ने अपने 100 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में शनिवार को शाह ऑडिटोरियम में भव्य शताब्दी समारोह का आयोजन किया। समारोह की अध्यक्षता वंदना राव ने की। शिक्षा विभाग के सहायक निदेशक कंवल जीत सिंह विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। यह विद्यालय आजादी के पूर्व से ही बालिका शिक्षा और सशक्तीकरण के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण स्थान रखता है। प्रारंभ में समाज के उच्चवर्ग की लड़कियों के लिए और वर्तमान में समाज के कमजोर वर्ग की लड़कियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए यह संस्थान समर्पित है।

इस विशेष कार्यक्रम में प्रमुख अतिथियों, पूर्व छात्रों, शिक्षकों और समाज के प्रतिष्ठित व्यक्तियों ने भाग लिया। विद्यालय के अध्यक्ष चन्द्र शेखर गुप्ता ने बताया कि यह संस्थान पिछले 100 वर्षों से न केवल शिक्षा के क्षेत्र में, बल्कि चरित्र निर्माण और नैतिक मूल्यों के विकास में भी अग्रणी भूमिका निभा रहा है। वहीं समारोह के दौरान विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम में नृत्य, संगीत और नाट्य के माध्यम से भारतीय संस्कृति और विद्यालय के इतिहास को जीवंत किया गया।

————–

(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी

Most Popular

To Top