Maharashtra

केईएम अस्पताल का शताब्दी समारोह समाज के लिए उपयोगी : मुख्यमंत्री

मुंबई, 18 जनवरी (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शनिवार को मुंबई में कहा कि केईएम अस्पताल मुंबई के सामाजिक जीवन में एक महत्वपूर्ण संस्था है, जो समाज के लिए उपयोगी साबित हो रहा है।

सेठ गोवर्धन दास सुंदर दास मेडिकल कॉलेज और किंग एडवर्ड मेमोरियल अस्पताल का शताब्दी उद्घाटन समारोह केईएम अस्पताल में आयोजित किया गया था। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि किसी भी स्वास्थ्य क्षेत्र के संस्थान के लिए अपनी स्वर्ण जयंती या शताब्दी मनाना गौरव की बात होती है। केईएम मुंबई के स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में एक अग्रणी नाम है। यह संस्था अपने शताब्दी वर्ष में प्रवेश कर चुकी है और यह वर्ष समाज के लिए उपयोगी होना चाहिए। मुख्यमंत्री फडणवीस ने संस्थान की 100 साल की यात्रा में समर्पण के साथ काम करने वाले सभी लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि आधुनिक तकनीक के प्रयोग से स्वास्थ्य क्षेत्र में बड़ा बदलाव आ रहा है। राज्य सरकार नागरिकों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए स्वास्थ्य क्षेत्र में भी व्यापक सुधार कर रही है। महात्मा फुले जन आरोग्य योजना के माध्यम से प्रत्येक व्यक्ति को 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज मिलेगा।

इस अवसर पर कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्री मंगल प्रभात लोढ़ा, परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक, राज्यसभा सांसद मिलिंद देवड़ा, विधायक अजय चौधरी, कालिदास कोलंबकर, राजहंस सिंह, नगर आयुक्त भूषण गगरानी, अतिरिक्त आयुक्त बिपिन शर्मा और डीन संगीता रावत आदि उपस्थित थे।

—————

(Udaipur Kiran) यादव

Most Popular

To Top