Bihar

सिमेंट से भरा ट्रक मकान पर गिरा 

सिमेंट से भरा ट्रक मकान पर गिरा

बेतिया, 16 फ़रवरी (Udaipur Kiran) ।बेतिया पुलिस जिला स्थित जगदीशपुर थाना के कठैया बेतिया मुख्य हाईवे पर चनमरी के पास सिमेंट से भरा एक ओवर लोड ट्रक बेकाबु हो कर मुन्ना मियां के मकान पर पलट गया। ऊपर वाले की मर्ज़ी देखिये की घटना के समय घर में कोई नहीं था। जिससे जान माल् की नुकसान नहीं हुआ ।

घटना में ट्रक चालक रामप्रवेश राम और खलासी राहुल राम को हल्की चोंटे आई हैं। जिनका स्थानीय स्तर पर इलाज जारी है। ग्रामीणों की माने तो ट्रक में क्षमता से अधिक सीमेंट लदा हुआ था, ओवरटेक करने के दौरान चालक वाहन का संतुलन खो बैठा ,जिससे यह हादसा हुआ है। जगदीशपुर थाना अध्यक्ष राहुल कुमार सिंह ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है. घटना के बाद ग्रामीणों ने प्रशासन से ओवरलोडिंग पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।

(Udaipur Kiran) / अमानुल हक

Most Popular

To Top