HimachalPradesh

दो साल का जश्न किसान, बेरोजगार, युवा व बहनों के जख्मों पर नमक छिड़कने का काम : बिंदल

पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए डॉ बिंदल।

धर्मशाला, 13 दिसंबर (Udaipur Kiran) । हिमाचल भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल ने कहा कि विगत दो साल से हिमाचल प्रदेश में सुखविंद्र सिंह सुक्खू के नेतृत्व में कांग्रेस सत्ता में हैं। दो साल के पूरे होने का जश्न 11 दिसम्बर को बिलासपुर की धरती पर कांग्रेस सरकार द्वारा मनाया गया। हिमाचल की जनता को उम्मीद थी कि दो साल का जश्न है, उस जश्न में जो हिमाचल की जनता के मन में सवालात थे उनका कोई उत्तर मिलेगा। लेकिन ऐसा कुछ नही हुआ। हिमाचल की जनता के मन में सवाल थे, कि जिन गारंटियों को लेकर कांग्रेस सरकार सत्ता में आई शायद वह दो साल के जश्न में पूरी होंगी। परंतु वहां तो खोदा पहाड़ और निकली चुहिया, वो भी मरी हुई।

शनिवार को धर्मशाला में पत्रकार वार्ता को सम्बोधित करते हुए प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ बिंदल ने कहा कि मुख्यमंत्री ने बयान दिया कि हमने अधिकांश गारंटियों को पूरा कर दिया लेकिन सही मायने में अभी तक ना तो प्रदेश की बहनों को 1500 मिला। ना ही दूध 100 रुपए किलो लिया जा रहा है। युवा सरकारी नौकरी की राह देख रहे हैं।

बिंदल ने कहा कि यानी झूठ की परिकाष्ठा, झूठ का पहाड़ जिसकी कल्पना नहीं की जा सकती, जश्न के समय मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री इनके सभी नेता उस मंच के ऊपर हैं और वह इतना बड़ा झूठ के बाद झूठ किसके लिए बोल रहे हैं। हिमाचल की जनता को तो पता है की बहनों के पास पैसे नहीं आए, जो बेरोजगार हैं उन्हें सरकारी नौकरी नहीं मिली। उन्होंने कहा कि दो साल का जश्न किसानों, बेरोजगार युवाओं और उन बहनों के जख्मों पर नमक छिड़कना है जो अपने हक का इंतजार कर रही हैं।

(Udaipur Kiran) / सतिंदर धलारिया

Most Popular

To Top