West Bengal

कई आयोजनों के साथ स्वामीजी की जयंती का उत्सव, शिमला स्ट्रीट के घर में मंगलारती से शुरुआत

स्वामीजी की जयंती

कोलकाता, 21 जनवरी (Udaipur Kiran) । मंगलवार को स्वामी विवेकानंद की 163वीं जयंती विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों के साथ मनाई जा रही है। उत्तर कोलकाता के शिमला स्ट्रीट स्थित स्वामीजी के जन्मस्थान पर सुबह मंगलारती के साथ इस जयंती उत्सव की शुरुआत हुई। मंगलारती के बाद विशेष पूजा, स्तुति गायन, स्वामीजी के जीवन और उनके विचारों पर चर्चा सहित दिनभर कई कार्यक्रम आयोजित किए गए।

बेलूर मठ में भी कई विशेष कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। स्वामीजी को श्रद्धांजलि देने के लिए शिमला स्ट्रीट और बेलूर मठ में सुबह से ही भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। इसके अलावा, रामकृष्ण मठ और मिशन की अन्य शाखाओं में भी स्वामी विवेकानंद की जयंती के उपलक्ष्य में विविध आयोजनों का आयोजन किया गया।

(Udaipur Kiran) / ओम पराशर

Most Popular

To Top