Chhattisgarh

पीएमश्री उत्कृष्ट विद्यालय बठेना में विज्ञान दिवस का आयोजन 28 को

पीएमश्री शासकीय उच्चतर माध्यमिक उत्कृष्ट विद्यालय बठेना।

धमतरी, 27 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । शहर में स्थित पीएमश्री शासकीय उच्चतर माध्यमिक उत्कृष्ट विद्यालय बठेना में जिला स्तरीय राष्ट्रीय विज्ञान दिवस का आयोजन 28 फरवरी को किया जाएगा। आयोजन में स्कूली छात्रों के लिए विज्ञान प्रश्नोत्तरी, पोस्टर मेकिंग या चित्रकारी जैसे रचनात्मक कार्यक्रम किए जाएंगे।

राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर आयोजित प्रतियोगिता में जिले के शासकीय, अशासकीय, अनुदान प्राप्त पूर्व माध्यमिक, हाईस्कूल, हायर सेकेण्डरी में अध्ययनरत कक्षा छठवीं से आठवीं जूनियर एवं कक्षा नौवीं से 12वीं सीनियर विद्यार्थी भाग लेंगे। कार्यक्रम का आयोजन शुक्रवार सुबह 11 बजे से प्रारंभ होगा। इस कार्यक्रम में विज्ञान प्रश्नोत्तरी, पोस्टर मेकिंग या चित्रकारी, विडियो बनाना, विज्ञान किट बनाना, विज्ञान माडल प्रतियोगिता रमन प्रभाव, दैनिक जीवन में विज्ञान का महत्व तथा विज्ञान के क्षेत्र में शोध व नवाचार पर आधारित व्याख्यान आयोजित होगा। मालूम हो कि यह दिन भारतीय भौतिकशास्त्री सर चंद्रशेखर वेंकट रमन (सीवी रमन) की खोज ‘रमन इफ़ेक्ट’ की याद में मनाया जाता है। भारत में हर साल 28 फ़रवरी को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाया जाता है।

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा

Most Popular

To Top