देहरादून, 10 नवंबर (Udaipur Kiran) । मॉल ऑफ देहरादून में आठ से 10 नवंबर तक तीन दिवसीय पर्वत पर्व मनाया गया। पर्वत पर्व में उत्तराखंड के संस्कृति और सभ्यता की झलक भी दिखी।
डीआईजी उत्तराखंड होमगार्ड अमित श्रीवास्तव ने सड़क सुरक्षा और यातायात प्रबंधन एवं से जो टू ड्रग्स के जागरुकता के लिए बाइक रैली को हरी झंडी दिखाई। वहीं सांस्कृतिक संध्या में उत्तराखंड के लोकनाट्य रमान एवं चक्रव्यूह पर्वत आरती की प्रस्तुति दी गई। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में नेहा जोशी शामिल थीं।
सांस्कृतिक संध्या में अमित सागर एवं रोहित चौहान ने भी अपनी धमाकेदार प्रस्तुतियों से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। वहीं इंडियन आइडल फेम रजत राठौर ने अपनी प्रस्तुति से पर्वत पर्व के समापन में दर्शकों का दिल जीत लिया। कार्यक्रम में भारत कुकरेती ने सैन उत्तराखंड गाना लांच किया, जो मॉल ऑफ देहरादून के ऊपर बनाया गया है।
(Udaipur Kiran) / कमलेश्वर शरण