

-मुख्यमंत्री डॉ यादव ने दी देशवासियों को बधाई, कप्तान रोहित एवं भारतीय क्रिकेट टीम की सराहना की
भोपाल, 09 मार्च (Udaipur Kiran) । भारतीय क्रिकेट टीम ने रविवार को दुबई के इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड को चार विकेट से हराकर एक बार चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम कर लिया। भारतीय टीम की जीत का मध्य प्रदेश में भी जमकर जश्न मनाया जा रहा है। सड़कों पर जनसैलाब उमड़ आया, आकाश में आतिशबाजी छा गई और सड़कों पर होली के रंग बिखर गए। चारों तरफ उत्साह छा गया।
चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारतीय क्रिकेट टीम का विजयी चौका लगते ही प्रदेश में जीत का जश्न शुरू हो गया। इंदौर के राजवाड़ा में तिरंगा हाथ में लिए हजारों लोग जुटे और खुशी मनाई। भोपाल का आसमान भी आतिशबाजी की रोशनी में रंग गया। प्रदेश के अन्य शहरों में भी राष्ट्र ध्वज लहराते लोग सड़कों उतरे और जश्न मनाया। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भी चैंपियन ट्रॉफी-2025 में भारतीय क्रिकेट टीम की शानदार विजय पर हार्दिक बधाई दी है।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने रविवार की रात सोशल मीडिया एक्स के माध्यम से कहा कि संपूर्ण टीम ने गजब का क्रिकेट खेला है। भारतीय टीम सर्वश्रेष्ठ है। फाइनल मुकाबला बहुत रोचक और रोमांचक था, लेकिन हमारे धुरंधर बल्लेबाज और सभी खिलाड़ियों ने श्रेष्ठ प्रदर्शन किया और जीतने के लिए पूरी जान लगा दी। भारतीय खिलाड़ी अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से भारत को विजयश्री दिलवाने में सफल रहे। पूरा देश इस उपलब्धि पर गौरवान्वित है।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने समस्त राष्ट्रवासियों को इस उपलब्धि के लिए हार्दिक बधाई दी है। उन्होंने कहा कि यह और भी हर्ष और गर्व की बात है कि भारत ने तीन बार चैंपियन ट्रॉफी जीत कर इतिहास रचा है। दो बार स्वतंत्र रूप से और एक बार संयुक्त रूप से भारत ने यह स्पर्धा जीती है। इस तरह भारत दुनिया का एक मात्र देश है, जिसे तीन बार चैम्पियन ट्रॉफी में विजय मिली है।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा सहित सभी खिलाड़ियों को बधाई दी है। भारत की ओर से कुलदीप यादव ने न्यूजीलैंड के दो महत्वपूर्ण विकेट लेकर हमारी सफलता के मार्ग को आसान किया। अन्य गेंदबाज भी बहुत अच्छा प्रदर्शन करने में सफल रहे। इस तरह टीम भावना ने भारत को यह महत्वपूर्ण जीत दिलवाई।
मध्य प्रदेश के सबसे बड़े शहर इंदौर में भारतीय टीम की जीत के बाद उल्लास और खुशी का अविस्मरणीय माहौल देखा गया। यहां मैच के बाद लाखों लोग राजबाड़ा की तरफ जश्न मनाने के लिए गए। भीड़ इतनी अधिक थी कि नगर निगम ने रामबाग पर बैरिकेड्स लगाकर वाहनों को रोक दिया। बड़ी संख्या में पहुंचे युवक-युवतियों ने सड़कों पर ही नाच-गाना शुरू कर दिया। चप्पे-चप्पे पर पुलिस नजर आई और उत्पात करने वालों को भी पकड़ा गया। पूरा राजबाड़ा तिरंगे से पट गया।
रात दस बजे भारतीय क्रिकेट टीम की जीत के साथ ही लोग सड़कों पर उतर आए। लोग क्रिकेट के झंडे लहराते हुए बाइक पर घूमते दिखे, ढोल-नगाड़े बजाते रहे और ‘भारत माता की जय’ और रोहित विराट के नारे लगाते दिखे। यह दृश्य खासतौर पर बड़े चौराहों और मुख्य मार्गों पर देखा गया, जहां हर गली-मोहल्ले से लोग निकलकर एक साथ जश्न मनाने के लिए आए। राजबाड़ा पर हुए जश्न में सभी धर्म, वर्ग के लोग नजर आए और टीम इंडिया की जीत के नारे लगाए। भारत की जीत के बाद इंदौर में रात का आकाश रंगीन हो गया। आतिशबाजी के साथ-साथ शहरभर में रोशनी हुई। हर गली और चौक-चौराहे पर दीप जलाए गए और भारतीय क्रिकेट टीम की जीत का जश्न मनाने के लिए हर ओर रौनक दिखाई दी। इस दौरान लोगों ने एक दूसरे को मिठाइयां बांटी और मिठास के साथ उत्सव का आनंद लिया।
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल में अपने परिवार के साथ मैच देखा। टीम इंडिया की जीत पर उन्होंने कहा-चैंपियंस जय हो। इधर, भोपाल के न्यू मार्केट में भी टीम इंडिया की जीत का जश्न मना। शहर के विभिन्न इलाकों में लोग सड़कों पर उतर आए और जमकर आतिशबाजी की। मंत्री विश्वास सारंग के बंगले के बाहर भी क्रिकेट प्रेमियों ने जोरदार आतिशबाजी करते हुए ‘भारत माता की जय’ के नारे लगाए। वहीं, पुराने शहर की सड़कों पर युवा तिरंगा लहराते हुए भारत की जीत का जश्न मनाते नजर आए। वीआईपी रोड पर भी ‘भारत माता की जय’ और ‘हिंदुस्तान जिंदाबाद’ के नारे गूंज उठे। इस ऐतिहासिक जीत से क्रिकेट प्रेमियों का जोश चरम पर है। जश्न मना रहे लोगों ने इसे गौरवशाली क्षण बताते हुए कहा कि अब पूरी रात जश्न चलेगा।
हाथों में तिरंगा लिए युवा ढोल बाजों के साथ नाचकर खुशी मना रहे हैं।
ग्वालियर में भी टीम इंडिया की जीत पर युवाओं ने इंडिया वाले गाने पर डांस किया। जबलपुर और छिंदवाड़ा में टीम इंडिया की जीत पर युवा जमकर नाचे। आतिशबाजी भी की गई। रतलाम में टीम इंडिया की जीत पर लोगों ने परिवार के साथ जश्न मनाया। भारत माता की जय के नारे भी लगाए। चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड पर भारत की जीत के बाद उज्जैन में जमकर जश्न मनाया गया। टॉवर चौक पर सैकड़ों युवा, बच्चे, महिलाएं और बुजुर्ग खुशी मनाने पहुंचे। यहां पर पटाखे छोड़कर जश्न मनाया गया, जिससे आसमान रंगीन रोशनी से नहा उठा। लोगों ने एक-दूसरे को बधाई दी। भारत की जीत के बाद देवास में लोग सयाजी द्वार पर बड़ी संख्या में हाथों में तिरंगा लेकर पहुंचे। जमकर जश्न मनाया। इस दौरान आतिशबाजी भी की गई।
वहीं, नर्मदापुर युवा मंडल के साथियों ने सर्किट हाउस चौराहे पर जश्न मनाया। आतिशबाजी की और मिठाई बांटी। भारत माता की जय, हिंदूस्तान जिंदाबाद के लगे नारे। लोगों ने कहा कि जीत की डबल खुशी इसलिए कि ये चैंपियनशिप का आयोजन पाकिस्तान ने कराया था, लेकिन ट्रॉफी पाकिस्तान के बजाय हिंदुस्तान में आई है। हमेशा हिंदुस्तान जिंदा था, जिंदाबाद है और जिंदाबाद रहेगा। अन्य शहरों में भी देर रात भारतीय टीम की जीत का जश्न मनाया गया।
——————
(Udaipur Kiran) तोमर
