Uttar Pradesh

आतंकियों के नौ ठिकानों पर सेना के सफल हमले के बाद काशी में जश्न

नौ ठिकानों पर सेना के हमले पर काशी में जश्न मनाते युवा

—युवाओं ने जुलूस निकाल भारतीय सेना के शौर्य को किया सलाम, लगाए भारतीय सेना जिंदाबाद के नारे

वाराणसी, 07 मई (Udaipur Kiran) । पाकिस्तान और पीओके में आतंकियों के नौ ठिकानों पर भारतीय सेना के स्ट्राइक किए जाने पर पूरे काशी में जश्न का माहौल है। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की खुशी हर नागरिक चाहे युवा हो या वृद्ध सभी भारतीय सेना के शौर्य को सलाम कर रहे हैं। बुधवार को शहर में जगह—जगह विभिन्न संगठनों से जुलूस निकाल कर भारतीय सेना के साथ भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार जताया।

युवाओं ने आतिशबाजी और जोशीले नारेबाजी से सेना के प्रति सम्मान दिखाया। इसी क्रम में प्रणाम वंदे मातरम समिति के बैनरतले युवाओं ने जुलूस निकाल कर पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर भारतीय सेना के एयर स्ट्राइक पर खुशी जताई। युवाओं ने कहा कि पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए पर्यटकों के आत्मा को शांति मिलेगी। युवाओं ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में शामिल भारतीय सेना के जवानों का आभार जताया। इस दौरान भारतीय सेना जिंदाबाद के नारे गूंजते रहे।

कार्यक्रम का नेतृत्व अनूप जायसवाल ने किया। इस दौरान अनूप जायसवाल ने कहा कि भारतीय सेना कुछ भी कर सकती है। यह अभियान उन निर्दोष नागरिकों विशेष कर जिन हिन्दू बहनों का सुहाग उजड़ गया उनको समर्पित है। युवाओं ने पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए भारतीय नागरिकों की आत्मा की शांति के लिए मौन श्रद्धां​जलि दी।

—————

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी

Most Popular

To Top