Uttar Pradesh

वृद्धाश्रम में बुजुर्गों को भोजन कराकर मनाई मां की पुण्यतिथि

औरैया / फोटो

औरैया, 30 जुलाई (Udaipur Kiran) । शहर के निकट आनेपुर स्थित वृद्धाश्रम में बुजुर्गों को भोजन कराकर मां की पुण्यतिथि मनायी। इस मौके पर नेशनल फेम कवि अजय अंजाम ने मां के नाम कविता पाठ कर खूब तालियां बटोरी।

जानकारी के मुताबिक दिबियापुर निवासी विवेकानंद ग्रामोद्योग महाविद्यालय के संस्थापक रहे गांधीवादी स्व.रामशंकर गुप्ता की पत्नी उषा गुप्ता की छठवीं पुण्यतिथि पर उनके बेटे हिमांशु गुप्ता ने वृद्धाश्रम में मंगलवार काे एक कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें वृद्धाश्रम में सभी बुजुर्गों को भोजन कराया। इससे पूर्व सभी ने मां उषा गुप्ता के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर नेशनल फेम कवि अजय अंजाम ने काव्य पाठ किया।

मां पर लिखी कविता का पाठ करके खूब तालियां बटोरी। इससे पूर्व वक्ताओं ने मां के व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। कहा कि मां ईश्वर की ऐसी कृति है जो इस संसार में मौजूद है। ईश्वर के रूप में मां इस धरती पर मौजूद है। जिसके पास मां है उससे हर बला दूर रहती है। जो संतान अपने मां पिता के रहते या ना रहने पर उन्हें याद करते हैं, वह उनके सुकर्म ही है। माता पिता की सेवा से ही ईश्वर की प्राप्ति है।

इसके बाद दिवंगत मां उषा गुप्ता के बेटे हिमांशु ने सभी बुजुर्गों को दक्षिणा देकर आशीर्वाद लिया। इस मौके पर सुनील गुप्ता, सौरभ गुप्ता, धर्मपाल सिंह सेंगर, अनिल यादव, लल्लू शुक्ला, ज्ञानेंद्र सक्सेना, रमाकांत कुशवाह, गौरव, अमित, अजय कुमार, शैलेन्द्र मोहन तिवारी, प्रशांत तिवारी, अनुज मिश्रा समेत तमाम लोग मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) कुमार / शरद चंद्र बाजपेयी / मोहित वर्मा

Most Popular

To Top