
लखनऊ, 10 मार्च (Udaipur Kiran) । मानव कल्याण एवं उत्थान समित की ओर से सोमवार को मोहनलालगंज में सावित्री बाई फुले की पुण्यतिथि मनाई गयी।
मुख्य अतिथि बीoएसoएफo के डिप्टी कमांडेंट आलोक मिश्रा व विशिष्ट अतिथि लवकुश यादव ने दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। वक्ताओं ने सावित्री बाई फुले के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित कर उनके जीवन के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला।
बृजेश तिवारी ने बताया कि इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति हुई। समारोह में निबंध प्रतियोगिता, वाद विवाद प्रतियोगिता व पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले बच्चों को पुरस्कार प्रदान किया गया। संस्था अध्यक्ष ने आए अतिथियों को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया।
—————
(Udaipur Kiran) / बृजनंदन
