
कठुआ 17 अप्रैल (Udaipur Kiran) । जीडीसी महानपुर के आर्थिक विभाग और डोगरी विभाग के सहयोग से एनएसएस इकाई ने 8 अप्रैल से 23 अप्रैल 2025 तक पोषण पखवाड़ा का 7वां संस्करण मनाया।
इस संबंध में गुरूवार को काॅलेज परिसर में एक रैली और पोस्टर बनाने के जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पोषण पखवाड़ा 2025 के माध्यम से सरकार परिवारों से अधिक से अधिक भागीदारी को प्रोत्साहित कर रही है, यह सुनिश्चित करते हुए कि लाभार्थियों को अपनी पोषण प्रगति की निगरानी करने के लिए ऐप तक पहुंच हो। इसका आयोजन कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ संगीता सूदन के मार्गदर्शन में डॉ सपना देवी द्वारा किया गया था, यह महिलाओं और बच्चों पर मुख्य ध्यान देने के साथ एक पौष्टिक भारत के निर्माण की दिशा में एक कदम है। कार्यक्रम में उपस्थित स्टाफ सदस्यों में डॉ मोहिंदर नाथ शर्मा, निशा कुमारी, डॉ बबली, डॉ अंजू बाला, डॉ योगराज, डॉ निशु, डॉ सुहैल अहमद डार, डॉ हिलाल और प्रोफेसर अविनाश शर्मा शामिल थे। कार्यक्रम में 30 से अधिक विद्यार्थियों ने उत्साह के साथ भाग लिया। पूरे कार्यक्रम का संचालन डॉ सपना देवी ने किया।
—————
(Udaipur Kiran) / सचिन खजूरिया
