नई दिल्ली, 16 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा मुख्यालय में केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की बैठक जारी है। इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, पार्टी अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा और महाराष्ट्र के कई नेता उपस्थित हैं।
सीईसी की बैठक में उन सीटों पर विचार-विमर्श किया जा रहा है, जिन पर भाजपा 288 सदस्यीय विधानसभा चुनाव में अपने उम्मीदवार उतारेगी। ऐसा माना जा रहा है कि पार्टी लगभग 150 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है, बाकी मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना और उपमुख्यमंत्री अजीत पवार के नेतृत्व वाली राकांपा के लिए छोड़ देगी।
—————
(Udaipur Kiran) / विजयालक्ष्मी