Uttar Pradesh

मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना की प्रगति रिपोर्ट देख सीडीओं ने लगाई फटकार

मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना की समीक्षा करते हुए सीडीओं प्रयागराज का छाया चित्र

-तीन दिन में आवेदनों के निस्तारण करने का दिया निर्देश

प्रयागराज, 25 अप्रैल (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना की समीक्षा बैठक में प्रगति रिपोर्ट ठीक न होने की वजह से नवागंतुक मुख्य विकास अधिकारी हर्षिका सिंह ने कड़ी नाराजगी जताई। इसके साथ ही तीन दिन में विभिन्न बैंकों के जिला समन्यक को आवेदनों का निस्तारण करने का निर्देश दिया।

मुख्य विकास अधिकारी हर्षिका सिंह ने शुक्रवार को विकास भवन सभागार में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना की समीक्षा बैठक की। बैठक में विभिन्न बैंक शाखाओं के जिला समन्यक के साथ बैठक की। इस दौरान पाया कि बैंक ऑफ बड़ौदा को कुल 465 आवेदन प्राप्त हुए के सापेक्ष में मात्र 96 आवेदन स्वीकृत हो पाए। इसी क्रम में बैंक आफ इंडिया को 42 आवेदन प्राप्त हुए। जिसके सापेक्ष में 7 आवेदनों का निस्तारण करने में कामयाबी मिली। बड़ौदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक को 273 आवेदन प्राप्त हुए के सापेक्ष में 32 आवेदन स्वीकृत हुए। इसी तरह केनरा बैंक को 22 आवेदन प्राप्त हुए के सापेक्ष में 2 स्वीकृत हुए। एचडीएफसी बैंक लिमिटेड को 110 आवेदन मिले, जिसमें से एक आवेदन की स्वीकृति मिल पायी। इण्डियन बैंक को 89 आवेदन मिले, जिसमें से एक आवेदन स्वीकृत हुआ।

इसी तरह पंजाब नेशनल बैंक को 119 आवेदन प्राप्त हुए के सापेक्ष में 13 आवेदन स्वीकृत हुए। भारतीय स्टेट बैंक आफ इंडिया को 313 आवेदन प्राप्त हुए के सापेक्ष में 8 को स्वीकृति मिल पायी। यूको बैंक को 41 में से 5 आवेदन स्वीकृत हुए। यूनियन बैंक आफ इंडिया को 88 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें से 9 आवेदन को स्वीकृत किया गया।

सीडीओं ने सभी बैंक के अधिकारियों को निर्देश दिया कि स्वीकृत हुए आवेदनों को वितरण के लिए पोर्टल पर डाला जाय। इसके साथ बचे हुए आवेदनों को तीन दिन में कार्रवाई पूरी करके पोर्टल पर डालने का निर्देश दिया।

—————

(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल

Most Popular

To Top