Uttrakhand

आंगनबाड़ी केंद्राें का सीडीओ ने किया निरीक्षण

निरीक्षण के दौरान सीडीओ व अन्य अधिकारी

हरिद्वार, 27 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । आंगनबाड़ी केन्द्रों पर आने वाले बच्चों के समग्र विकास के लिए चल रहे विशेष कार्यक्रम का मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोंडे ने सलेमपुर व बहादराबाद के विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों में निरीक्षण किया।

मुख्य विकास अधिकारी ने नई पहल करते हुए बच्चों के लिए विशेष कार्यक्रम की परिकल्पना की जिसको साकार करते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ जनपद के 13 आंगनवाड़ी सेंटरों पर पायलट के रूप में किया गया। मुख्य विकास अधिकारी ने माह नवम्बर 2024 में इस कार्यक्रम की परिकल्पना की गई। सभी तैयारियां पूरी करते हुए जनवरी 2025 से कार्यक्रम की शुरुआत की गई, जिसमें स्वयं सेवकों को उनके रुचि के अनुसार आंगनवाड़ी केंद्रों पर विभिन्न गतिविधियां जैसे योगा, गायन, नृत्य व संगीत में बच्चों को प्रशिक्षण कराकर बच्चों के संपूर्ण विकास व व्यक्तित्व निर्माण में योगदान दिया जा रहा है।

इन गतिविधियों का आंगनवाड़ी केंद्रों पर निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने जिला कार्यक्रम अधिकारी, श्रीमती सुलेखा सहगल को निर्देशित किया गया कि जनपद के 50 आंगनबाड़ी केंद्रों पर आगामी वित्तीय वर्ष 2025-26 में गतिविधियां आयोजित करायें जिससे ज्यादा बच्चों को मौका मिले। निरीक्षण के दौरान जिला कार्यक्रम अधिकारी, प्रभारी बाल विकास परियोजना अधिकारी, बहादराबाद प्रथम, मैनेजर, टीम, स्वयं सेवक, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका तथा बच्चों के अभिभावक उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top