Uttrakhand

सीडीओ ने शगुन बेकरी यूनिट का किया उद्घाटन

उद्घाटन के दौरान

हरिद्वार, 18 फ़रवरी (Udaipur Kiran) ।मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोण्डे ने मंगलवार को

जनपद के बहादराबाद विकासखंड स्थित ग्रोथ सेंटर में शगुन बेकरी यूनिट का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से छोटे उद्यमों की स्थापना महिला सशक्तिकरण की कुंजी है।

मुख्य विकास अधिकारी ने बेकरी यूनिट की कार्यप्रणाली का निरीक्षण कर उत्पादों की गुणवत्ता की सराहना की और विपणन, ब्रांडिंग और पैकेजिंग के लिए आवश्यक सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए। उन्होंने इसे रीप (ग्रामीण उद्यम वेग वृद्धि परियोजना) मॉडल के तहत अतिरिक्त सहयोग देने का आश्वासन दिया।

परियोजना निदेशक, खंड विकास अधिकारी और जिला परियोजना प्रबंधक ग्रामोत्थान परियोजना ने इस पहल की सराहना करते हुए इसे अन्य स्वयं सहायता समूहों के लिए प्रेरणास्रोत बताया।

शगुन बेकरी यूनिट श्रद्धा सीएलएफ के अंतर्गत संचालित है, जो ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने और उनके आर्थिक सशक्तिकरण के लिए स्थापित की गई है। यह यूनिट बैंक ऋण, रिवॉल्विंग फंड और सामुदायिक निवेश निधि के सहयोग से प्रारंभ की गई है।

इस अवसर पर परियोजना निदेशक (डीआरडीए) कैलाश नाथ तिवारी, खंड विकास अधिकारी मानस मित्तल, जिला परियोजना प्रबंधक (डीपीएम) ग्रामोत्थान परियोजना संजय सक्सेना, जिला थीमैटिक विशेषज्ञ सूरज रतूड़ी, सहायक प्रबंधक (लाइवलीहुड) शिवशंकर बिष्ट, वैल्यू चेन विशेषज्ञ मधुसूदन चौहान, वाई पी केएम आईटी अमित सिंह, बीएमएम बहादराबाद धर्मेंद्र, डिस्ट्रिक्ट एमआईएस मोहम्मद दानिश सहित अन्य ब्लॉक व जिला स्तरीय स्टाफ मौजूद रहा।

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top