Uttar Pradesh

निरीक्षण करने पहुंचे सीडीओ, स्कूल में लटक रहा था ताला

निरीक्षण करने पहुंचे सीडीओ, स्कूल में लटक रहा था ताला
निरीक्षण करने पहुंचे सीडीओ, स्कूल में लटक रहा था ताला

यूपीएस ऐरा के पूरे स्टाफ पर होगी कार्यवाही, सीडीओ ने बीएसए को दिए निर्देश

लखीमपुर खीरी, 24 अगस्त (Udaipur Kiran) । मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक कुमार शनिवार काे जनपद के परिषदीय स्कूलाें के औचक निरीक्षण करने पहुंचे ताे कई खामियां मिली। कक्षा में अधिकांश बच्चे पुस्तक तक नहीं पढ़ पाए। बच्चों की संख्या भी कम मिली। इस पर नाराज हुए सीडीओ ने सभी खामियाें को दुरूस्त करने के साथ ही अध्यापकों को कमजोर बच्चों पर विशेष ध्यान देने के सख्त निर्देश देते हुए चेतावनी दी। स्कूल टाइमिंग में यूपीएस ऐरा में ताला लटकता मिला। सीडीओ ने पूरे स्टाफ पर कार्यवाही के लिए बीएसए को निर्देशित किया।

सीडीओ अभिषेक कुमार ने ब्लॉक ईसानगर के उच्च प्राथमिक विद्यालय ऐरा व प्राथमिक विद्यालय बसढ़िया का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय बीडीओ ईसानगर नीरज दुबे, डीपीआरओ विशाल सिंह व अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे। सर्वप्रथम सीडीओ ने अपरान्ह एक बजे यूपीएस ऐरा का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के वक्त विद्यालय में न ही अध्यापक और न ही कोई छात्र मिला। विद्यालय में फैली गन्दगी को देख परिसर की नियमित साफ-सफाई कराने के निर्देश दिए।

(Udaipur Kiran) / देवनन्दन श्रीवास्तव / मोहित वर्मा

Most Popular

To Top