Uttar Pradesh

सीडीओ व वैन लीर फाउंडेशन टीम ने जिले के हाई टच आँगनबाड़ी केंद्र का किया निरीक्षण

हाई टच आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण करते सीडीओ
हाई टच आंगनबाड़ी केंद्र का भ्रमण करते सीडीओ

फतेहपुर, 18 फरवरी (Udaipur Kiran) । जिले में बुधवार को चयनित हाई टच आँगनबाड़ी केद्र (लाइट हाउस) में निर्माणधीन लाइट हाउस का मुख्य विकास अधिकारी पवन कुमार मीना के साथ वैन लीर फाउंडेशन की मुख्य कार्यक्रम अधिकारी रुश्दा मजीद, विक्रमशिला एजूकेशन रिसोर्स सोसाइटी की निदेशक शुभ्रा चैटर्जी, जिला कार्यक्रम अधिकारी बाल विकास व पुष्टाहार विभाग साहब यादव, खण्ड विकास अधिकारी राहुल मिश्रा द्वारा संयुक्त रूप से भ्रमण कर ग्राम पंचायत के सहयोग से किये जा रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया गया।

भ्रमण कार्यक्रम में सर्वप्रथम ग्राम पंचायत बिलंदपुर कार्यालय में ग्राम प्रधान रेखा देवी व ग्राम विकास अधिकारी अतुल श्रीवास्तव द्वारा आयोजित सामुदायिक बैठक में पंचायत प्रतिनिधियों एवं बच्चों के देखभाल कर्ताओं के साथ ग्राम में बच्चों के लिए किये जा रहे विकास कार्यों पर चर्चा की गई। बाद मुख्य विकास अधिकारी पवन कुमार मीना के नेतृत्व में समस्त विभागीय अधकारियों व पंचायत प्रतिनिधियों के द्वारा चयनित हाई टच आँगनबाडी केंद्र का भी निरीक्षण किया गया।

जिला कार्यक्रम समन्वयक अनुभव गर्ग, स्वास्थ्य एवं पोषण विषय विशेषज्ञ सोनल रूबी राय द्वारा बताया गया कि इस हाई टच आँगनबाड़ी केंद्र को बाल संवेदनशील स्थान (लाइट हाउस) मॉडल के रूप में परिवर्तित कर अनेकों नवाचार किये जा रहे है। इस आँगनवाड़ी केंद्र के अंदर बच्चों के सीखने के अवसरों को बढ़ाने के लिए विभिन्न लर्निग कार्नर का निर्माण, लो हाइट ब्लैकबोर्ड, फ्लोर पेंटिंग, सॉफ्ट बोर्ड, एवं आँगनबाड़ी केंद्र के अंदर व बाहर अनेकों शिक्षाप्रद चित्रकारी निर्मित की गई हैं।

भ्रमण कार्यक्रम में हसवा के ग्राम प्रधान मोहम्मद राशिद राइन, प्रभारी चिकित्साधिकारी अनुपम सिंह, मुख्य सेविका विमला शर्मा, अनीता कुमारी, फूलकली, नीरा भाष्कर आदि द्वारा जीवन के प्रथम 1000 दिवस परियोजना के क्रियान्वयन की जानकारी दी गई।

(Udaipur Kiran) / देवेन्द्र कुमार

Most Popular

To Top